Ashes, Day 2 ENG vs AUS: 67 रनों पर ढेर हुआ इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया को 283 रनों की विशाल बढ़त
ABP News Bureau | 24 Aug 2019 10:13 AM (IST)
Ashes: जोश हैजलवुड (30/5) और पैट कमिंस (23/3) की घातक गेंदबाजी के बाद लबुशाने की पारी से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज़ सीरीज़ के तीसरे मुकाबले पर भी अपनी मजबूत पकड़ बना ली है.
जोश हैजलवुड (30/5) और पैट कमिंस (23/3) की घातक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज़ सीरीज़ के तीसरे मुकाबले पर भी अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. दूसरे दिन के खेल में पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड की पहली पारी 67 रनों पर समेट दी. इसके बाद दूसरी पारी में भी उसने 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं और कुल 283 रनों की बढ़त ले ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 179 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 67 रनों पर सिमटी और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 112 रनों की अहम बढ़त मिल गई थी. हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशाने 53 और जेम्स पैटिंसन 13 गेदों पर तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. चोटिल स्टीवन स्मिथ की जगह टीम में शामिल किए गए लाबुशाने का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है. उन्होंने अब तक 139 गेंदों का सामना किया है, जिसमें पांच चौके लगाए हैं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की पारी में मार्कस हैरिस ने 19, डेविड वॉर्नर ने शून्य, उस्मान ख्वाजा ने 23, ट्रेविस हेड ने 25, मैथ्यू वेड ने 33 और कप्तान टिम पेन ने शून्य रन बनाए. 25 वर्षीय बल्लेबाज लाबुशाने ने ख्वाजा के साथ तीसरे विकेट के लिए 16, हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 45 और वेड के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स को अब तक दो-दो जबकि क्रिस वोक्स और जैक लीच को एक-एक विकेट मिले हैं. इससे पहले, सुबह पारी की शुरूआत करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने लंच तक अपने छह विकेट मात्र 54 रन पर ही गंवा दिए थे. लेकिन लंच के बाद मेजबान टीम 13 रन ही और जोड़ पाई 27.5 ओवर में 67 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से जोए डैनली 12 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर बने. इसके अलावा बाकी नौ बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए. आस्ट्रेलिया के लिए हैजलवुड ने 12.5 ओवरों में 30 रन पर पांच विकेट, कमिंस ने नौ ओवरों में 23 रन पर तीन विकेट और पैटिंसन ने पांच ओवरों में नौ रन देकर दो विकेट चटकाए.