Ashes: आर्चर की बाउंसर से चोटिल होने के बाद स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से हुए बाहर
ABP News Bureau | 20 Aug 2019 04:45 PM (IST)
Ashes: शानदार फॉर्म में चल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ चोटिल होने की वजह से एशेज़ के तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
जोफ्रा आर्चर की बाउंसर से दूसरे टेस्ट की पहली पारी में चोटिल हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. आज यानि मंगलवार को खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बताया, टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने आज ये भी बताया कि स्मिथ ने आज हुए टीम के प्रेक्टिस सेशन में भी भाग नहीं लिया. लार्ड्स के मैदान पर खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन (शनिवार को) स्मिथ तेज गेंदबाज आर्चर के स्पैल में दो बार चोटिल हुए. पहली बार गेंद उनके हाथ पर जबकि दूसरी बार गर्दन पर लगी. स्मिथ जब 80 रन बनाकर खेल रहे थे तब आर्चर की 92.3 मील प्रति घंटे की रफ्तार से की गयी गेंद उनके गर्दन और सिर के बीच वाले हिस्से में लगी और वह गिर गये. इसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गये. हालांकि 46 मिनट बाद वह फिर से मैदान पर उतरे और 92 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पगबाधा हो गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की एशेज़ सीरीज़ में दो मैचों के बाद 1-0 से आगे है. जबकि पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के असली हीरो स्टीव स्मिथ ही थे. उन्होंने दोनों पारियों में शानदार शतक जमाकर इंग्लैंड की टीम को मैच से बाहर कर दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज़ में अब तक स्मिथ ने तीन पारियां खेली हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 142, 144 और 92 रन बनाए हैं.