England Announce Squad for Fifth Ashes Test 2023: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. बता दें कि पांच मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. दरअसल, इंग्लैंड का लगभग जीता हुआ चौथा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था, जिसके बाद अब एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी.


अगर इंग्लैंड की टीम पांचवां और सीरीज का अंतिम टेस्ट जीत लेती है तो 2023 एशेज सीरीज तो 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी, लेकिन ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी, क्योंकि कंगारुओं ने पिछली एशेज़ सीरीज जीती थी. 


चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपना सबकुछ झोंक दिया था. उसकी जीत भी लगभग तय थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को किस्मत का साथ मिला. चौथे दिन का करीब आधा खेल और पूरा पांचवां दिन बारिश में धुल जाने की वजह से चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. 


अब पांचवें टेस्ट में बेन स्टोक्स की टीम के पास सीरीज हारने से बचने का मौका है. इंग्लैंड के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. 


पांचवें टेस्ट से पहले ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत दिए हैं. बीबीसी ने स्टोक्स के हवाले से कहा कि हम काफी थके हुए हैं. ओवल टेस्ट से पहले हमें देखना होगा कि कौन पूरी तरह से फिट है और कौन नहीं. 


माना जा रहा है कि पांचवें टेस्ट में सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का रेस्ट दिया जा सकता है. उनकी जगह युवा जोश टंग को मौका मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है. 


पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, हेटमायर की वापसी; पूरन-होल्डर को नहीं मिली जगह