बेन स्टोक्स की पारी देख ट्विटर पर लोग हुए पागल, इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, 'बहन होती तो स्टोक्स से शादी करवा देता'
ABP News Bureau | 26 Aug 2019 09:02 AM (IST)
इंग्लैंड की पूरी टीम पहले इनिंग्स में मात्र 67 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं टीम को 73 रनों की और जरूरत थी जहां उन्हें 359 रन चेस करने थे.