एशेज सीरीज 2019 में दोनों टीमों को जिस एक चीज ने सबसे ज्यादा तंग किया वो थी ओपनिंग पार्टनरशिप. चाहे इंग्लैंड की टीम हो या ऑस्ट्रेलिया की दोनों टीमों के ओपनिंग बल्लेबाज इस सीरीज में पूरी तरह से फेल रहे. इस दौरान रविवार को मार्कस हैरिस सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हैरिस के आउट होते ही 113 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया. ये रिकॉर्ड 5 या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे कम एवरेज ओपनिंग पार्टनरशिप का है. एशेज 2019 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले विकेट के लिए जो पार्टनरशिप रही वो सिर्फ 12.55 की थी. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 1906 में था जो 14.16 का था. सीरीज थी दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच.


इंग्लैंड अटैक की शुरूआत स्टुअर्ट ब्रॉड ने की जहां पहले दोनों विकेट हैरिस और डेविड वॉर्नर के गए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस सीरीज में 7वीं बार वॉर्नर को आउट किया. लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड को पहले विकेट के रूप में हैरिस मिले जिन्हें उन्होंने मात्र 18 रन पर पवेलियन भेज दिया.

इंग्लैंड की पूरी टीम 329 रनों पर आउट हो गई तो वहीं टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया. अगर ऑस्ट्रेलिया 399 रनों का लक्ष्य पार कर लेती है तो साल 2001 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब टीम इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतेगी.