नई दिल्ली/लंदन: 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल के 5 फुट 5 इंट के बच्चे ने डेब्यू किया था जिसका नाम था सचिन तेंडुलकर. अब एक बार फिर से एक और तेंडुलकर टीम इंडिया के दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है. जी हां, आपने सही पहचाना हम बात कर रहे हैं दिग्गज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जन तेंडुलकर की.

अर्जुल तेंडुलकर भारत की अंडर 19 टीम में चुना गया है. लेकिन उससे पहले वो अपनी गेंदों की धार आज़माने के लिए इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ने आज इंग्लैंड में अपने पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया लेकिन लोगों की निगाहें क्रिकेट के महानायक सचिन तेंडुलकर के बेटे पर रहीं जिन्होंने विराट कोहली की टीम के लिए आयोजित किए गए नेट सत्र में हिस्सा लेते हुए गेंदबाजी की.

इस मौके पर भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने 18 साल के इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज को कुछ गुर भी सिखाए. एक तस्वीर जो कल के प्रेक्टिस सेशन के बाद सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खी बनी, उसमें रवि शास्त्री, अर्जुन से बात करते दिख रहे हैं.

अर्जुन को जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारत की अंडर -19 टीम में चुना गया है. उन्हें श्रीलंका में खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए चुना गया है लेकिन वह पांच मैच खेलने वाली एकदिवसीय अंडर 19 टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

इससे पहले भी अर्जुन भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग कर चुके हैं.