ENG Vs NZ 2nd Test प्रीव्यू: इंग्लैंड को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी न्यूजीलैंड
तेज गेंदबाज ने आगे लिखा, "लेकिन मैं इस हादसे को शर्मनाक मानता हूं. जब आप दूसरे देश में आते हो तो सोचते हो कि वहां के प्रशंसक आपके क्रिकेट के बारे में बात करेंगे. अगर कोई मुझ पर चिल्लाता है और कहता है कि मेरी गेंदबाजी अच्छी नहीं है तो मैं इस बात का बुरा नहीं मानूंगा. हो सकता है कि मैं उससे सहमत न हूं, लेकिन यह ठीक है." उन्होंने लिखा, "लेकिन नस्लीय फब्तियां सुनना, यह अलग तरह का मुद्दा है. सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि जीवन के किसी भी मोड़ पर इस तरह की चीजों की कोई जरूरत नहीं है." इंग्लैंड इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है और उसे दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से हेमिल्टन में खेलना है.आर्चर ने कहा- नस्लीय टिप्पणी विवाद से आगे बढ़ा, दूसरे टेस्ट पर फोकस
ABP News Bureau | 28 Nov 2019 08:17 PM (IST)
आर्चर ने पहला टेस्ट खत्म होने के बाद ट्वीट कर अपने खिलाफ हुई नस्लीय टिप्पणी की जानकारी दी थी.
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने खिलाफ नस्लीय टिप्पणी होने का दावा किया था. हालांकि शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से ठीक पहले आर्चर ने इस विवाद से बाहर निकलने की बात कही है. आर्चर का कहना है कि वह इस विवाद से आगे बढ़ गए हैं और उनका ध्यान अब दूसरे टेस्ट मैच पर है. दरअसल, माउंट माउंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन एक प्रशंसक ने आर्चर पर नस्लीय टिप्पणी की थी जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने आर्चर से माफी भी मांगी थी. आर्चर ने अंग्रेजी अखबर डेली मेल में अपने कॉलम में इस वाकये को शर्मनाक बताया और साफ किया है कि वह अब इससे आगे निकल चुके हैं. आर्चर ने लिखा, "पहली चीज मैं कहना चाहता हूं कि माउंट माउनगानुई में खेले गए पहले टेस्ट के आखिर में जो हुआ मैं उससे आगे निकल चुका हूं. मैदान पर जो हुआ मैं उसे वहीं छोड़ चुका हूं. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि जिसने ये किया वो सिर्फ एक इंसान था."