Angelo Mathews Retirement: टेस्ट क्रिकेट के लिए साल 2025 काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है. इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट से संन्यास ले लिया. भारतीय क्रिकेट के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया. इसके बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. वहीं अब श्रीलंकाई स्टार प्लेयर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं. श्रीलंका की टीम का बांग्लादेश के साथ कोलंबो में टेस्ट मैच (SL vs BAN) चल रहा है. एंजेलो मैथ्यूज आज अपने ही देश की धरती पर आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
मैथ्यूज को मिला सम्मान
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज जब Ban vs SL मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे, तब बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मैथ्यूज को 'गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ मैदान पर उनका स्वागत किया. बांग्लादेश के प्लेयर्स दो लाइन बनाकर खड़ा हुए, जिसके बीच से एंजेलो मैथ्यूज गुजरे और खिलाड़ियों ने मैदान पर उनका ताली बजाकर स्वागत किया.
लास्ट मैच में अर्धशतक से चूके मैथ्यूज
एंजेलो मैथ्यूज ने अपने आखिरी मैच में 69 गेंदों में 56.52 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए. टेस्ट करियर की अपनी इस आखिरी पारी में मैथ्यूज ने तीन चौके और एक छक्का लगाया. मैथ्यूज बेहतर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस मैच में श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी अर्धशतक बनाने से चूक गए. मैच की परिस्थिति के मुताबिक ये पारी मैथ्यूज के टेस्ट करियर की आखिरी पारी हो सकती है.
एंजेलो मैथ्यूज अपना 119 वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. अपने टेस्ट करियर में मैथ्यूज ने 8,206 रन बना लिए हैं. मैथ्यूज का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 200 रन है. मैथ्यूज की टेस्ट में औसत 45 के करीब है.
बांग्लादेश-श्रीलंका का टेस्ट मैच
बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 17 जून से शुरू हुआ है. इस टेस्ट मैच के साथ ही WTC 2025-2027 का नया सीजन भी शुरू हो गया है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहली पारी में 495 रन बनाकर श्रीलंका के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा. वहीं श्रीलंकाई टीम भी शानदार बल्लेबाजी कर रही है और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद श्रीलंका की पहली पारी का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 368 रन हो गया है. अब केवल दो दिन का खेल बाकी है और अभी बांग्लादेश की पहली पारी भी समाप्त नहीं हुई है. ऐसे में एंजेलो मैथ्यूज का दोबारा मैदान पर बल्लेबाजी करने आना मुश्किल लग रहा है.
यह भी पढ़ें