England Tour Of India: इंग्लैंड की टीम भारत पहुंच चुकी है. भारत आने से पहले इस टीम ने स्पिन विकेट पर ट्रेनिंग कैंप में जमकर पसीना बहाया है. दरअसल, भारतीय पिच हमेशा से स्पिन फ्रेंडली रही हैं. फिर टीम इंडिया में हमेशा ही एक से बढ़कर एक स्पिनर रहे हैं. यही कारण है कि यहां टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर्स ही सबसे अहम भूमिका निभाते रहे हैं. इस बार भी यह सिलसिला बरकरार रहने की उम्मीद है. हालांकि इंग्लैड के पूर्व कोच एंडी फ्लॉवर का कहना है कि यह पूरी सीरीज केवल स्पिन के ईर्द-गिर्द नहीं है.


भारतीय टीम की टेस्ट स्क्वाड में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे बड़े स्पिनर्स है. टीम इंडिया का स्पिन विभाग इंग्लैंड के स्पिन अटैक से कहीं ज्यादा भारी भी है. लेकिन एंडी फ्लॉवर का मानना है कि इंग्लैंड को केवल भारत के स्पिन गेंदबाजों से ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों से भी खतरा रहेगा.


'सीरीज महज स्पिन तक सीमित नहीं है'
जिम्बाब्वे के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा है, 'जब से इंग्लैंड ने आक्रामक टेस्ट क्रिकेट शैली में खेलना शुरू किया है, तब से मैं इनके गेम को बहुत उत्सुकता के साथ देखता हूं. यही कारण है कि आगामी सीरीज के लिए भी मैं उत्सुक हूं. लेकिन मैं सबसे पहले उन्हें कहना चाहूंगा कि भारतीय तेज गेंदबाजों को बिल्कुल भी खारिज न करें. उनके पास दमदार फास्टर्स हैं. ये फास्टर्स भी 20 विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. यह सीरीज केवल स्पिन तक सीमित नहीं है.'


ILT20 लीग के इतर बातचीत करते हुए एंडी फ्लॉवर ने कहा, 'भारतीय टीम बेहद मजबूत है. अगर वह सीरीज नहीं जीत पाती है तो मुझे आश्चर्य होगा क्योंकि घरेलू मैदानों पर तो वह बेहद लाजवाब रहे हैं. उनके पास सभी जरूरी चीज़ें हैं.'


फ्लॉवर की कोचिंग में भारत में मिली थी टेस्ट सीरीज जीत
एंडी फ्लॉवर वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के हेड कोच हैं. वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भी लंबे समय तक कोच रहे हैं. उन्होंने साल 2009 से 2014 के बीच इंग्लैंड के कोच की भूमिका निभाई थी. इस दौरान साल 2012-13 में इंग्लैंड ने भारत में भी टेस्ट सीरीज जीती थी.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: इंग्लैंड के गेम प्लान से कैसे निपट सकती है टीम इंडिया? मोंटी पानेसर ने उदाहरण के साथ समझाया