पाकिस्तानी टीम पर बरसे शोएब अख्तर, बोले- 29 में से 22 तो गेंदबाज ही चुन लिए

एबीपी न्यूज़   |  30 Jul 2020 08:09 AM (IST)

अख्तर का मानना है कि पाकिस्तानी टीम का इंग्लैंड में सीरीज जीतने का कोई इरादा नहीं है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी टीम पर भड़क गए हैं. शोएब अख्तर ने इंग्लैंड दौरे पर भेजी गई पाकिस्तान की टीम को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अख्तर का कहना है कि 29 सदस्यों की टीम में 22 गेंदबाजों को टीम में चुनकर भला कोई कैसे जीत की उम्मीद कर सकता है.

पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज के लिए 29 में से 20 खिलाड़ियों का एलान पहले ही कर दिया है. लेकिन अख्तर इस पर चुटकी लेने से नहीं चूके. अख्तर ने कहा, 

उन्होंने 20 सदस्यों की टीम का एलान किया है, उसमें से 22 को गेंदबाज ही हैं, देखते हैं वो किसे मौका देते हैं. सब कुछ कप्तान और मैनेजमेंट के माइंडसेट के ऊपर है.-

अख्तर ने कहा कि प्लेइंग 11 का एलान होने के बाद ही टीम के बारे में कुछ कहा जा सकता है. अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान का इंग्लैंड में सीरीज जीतने का कोई इरादा नहीं है और टीम सिर्फ ड्रॉ से ही खुश हो जाएगी. उन्होंने कहा, 

जब मैं टीम में गेंदबाजों को देखता हूं तो मुझे लगता है कि क्या पाकिस्तान की टीम जीतने के बारे में सोच भी रही है.-

अख्तर ने अजहर अली की कप्तान को लेकर भी सवाल खड़ा किया. अख्तर ने कहा कि उन्होंने अहजर अली की कप्तानी में किसी भी तरह का कोई एग्रेसन दिखाई नहीं देता है. बता दें कि अजहर अली को पिछले साल सरफराज के स्थान पर पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच अगस्त से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम एक महीना पहले ही इंग्लैंड पहुंच गई थी. कोरोना के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान ने 29 सदस्यों की टीम को इंग्लैंड भेजा है.

ENG Vs IRA: 129 दिन बाद आज होगी वनडे क्रिकेट की वापसी, इंग्लैंड की टीम में दिखाई देंगे युवा चेहरे

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.