टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे का सपना सच होता हुआ नहीं दिख रहा है. रहाणे ने हाल ही में कहा कि वो टीम में वापसी करना चाहते हैं और उनका सपना भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का है. लेकिन रहाणे का यह सपना पूरा होने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी हैं. रणजी ट्रॉफी में रहाणे लगातार दो मैचों में बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं. रहाणे पहले आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए और उसके बाद केरल के खिलाफ भी वो पहली गेंद पर ही जीरो रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. इसके अलावा टीम इंडिया के फ्यूचर प्लान में भी फिट बैठते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं.


अंजिक्य रहाणे को साल 2022 में खराब प्रदर्शन की वजह से ड्रॉप कर दिया गया था. टीम मैनेजमेंट ने तय किया कि वो अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. हालांकि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से टीम में अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई. लेकिन तीन टेस्ट के बाद ही रहाणे को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के चलते टीम से बाहर कर दिया गया. 


अब रणजी ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद अंजिक्य रहाणे के पास टीम में वापसी करने का आखिरी रास्ता भी बंद हो गया है. ऐसी कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है कि जिससे रहाणे की टीम में वापसी हो.


टीम इंडिया के पास हैं विकल्प


फिलहाल टीम इंडिया के पास मिडिल ऑर्डर में काफी विकल्प मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर को बीते दो साल से नंबर 5 पर आजमाया जा रहा है. अय्यर ने अभी तक 12 टेस्ट में अर्धशतक और एक शतक लगाते हुए 707 रन बनाए हैं. अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका मिलना तय है.


वहीं केएल राहुल ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए शतक लगाया है. इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल का खेलना भी लगभग तय है.