Ajinkya Rahane: रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे महज 3 रन बनाकर बोल्ड हो गए. बड़ौदा के भार्गव भट्ट ने उन्हें पवेलियन भेजा. रहाणे केवल इसी मुकाबले में ही नहीं बल्कि इस बार पूरी रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप रहे हैं. इस सीजन का यह उनका छठा रणजी मैच है. उन्होंने 9 पारियां खेली हैं लेकिन इस दौरान वह केवल एक बार 25 रन के पार जा पाए हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका यह फ्लॉप शो उन्हें अब टीम इंडिया से परमानेंट छुट्टी दिला सकता है.
अजिंक्य रहाणे आखिरी बार जुलाई 2023 में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे. वेस्टइंडीज दौरे पर वह भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन इसके बाद उन्हें न तो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली और न ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वर्तमान टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिला. उनके पास रणजी ट्रॉफी खेलकर अपना फॉर्म साबित करने और टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जगाने का मौका था लेकिन उन्होंने यह मौका भी गंवा दिया.
रहाणे ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी की अपनी नौ पारियों में क्रमशः 0,0,16,8,9,1,56,22 और 3 रन बनाए. यानी वह केवल एक बार अर्धशतक जड़ सके. बाकी आठ पारियों में उनका स्कोर 22 से ज्यादा नहीं जा सका. रहाणे पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतने बुरे दौर से गुजर रहे हैं.
परमानेंट छुट्टी के यह भी हैं कारणटीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों की भरमार हो गई है. खास बात यह भी है कि सभी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत जैसे नए खिलाड़ियों ने टेस्ट में मिले मौकों को अच्छी तरह से भुनाया है. ऐसे में रहाणे जैसे वेटरन खिलाड़ी के लिए अब संभवतः टीम इंडिया में वापसी अंसभव सी ही लग रही है.
रहाणे के नाम टेस्ट में 5000+ रनअजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक टेस्ट खेले हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 85 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 12 शतक और 26 अर्धशतक भी जड़े. वह भारत के लिए 90 वनडे मुकाबले भी खेले. वनडे में उन्होंने 2962 रन बनाए.
यह भी पढ़ें...