Ajinkya Rahane Golden Duck India vs South: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे पहली गेंद पर जीरो पर आउट हो गए. यह पहली बार है जब रहाणे टेस्ट मैच में पहली ही गेंद पर शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं. टीम इंडिया के लिए कई मैचों में दमदार प्रदर्शन कर चुके रहाणे पिछली 19 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं. संभवत: अगले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में रहाणे को मौका न दिया जाए. उन्होंने 2020 के बाद एक भी शतक नहीं लगाया है. 

जोहान्सबर्ग में टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इस दौरान केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए. मयंक 26 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा के आउट होने के बाद रहाणे बैटिंग करने पहुंचे और वे ओलिवर की गेंद पर पीटरसन को कैच थमा बैठे और पहली ही गेंद पर आउट हो गए. टेस्ट क्रिकेट में यह पहली बार हुआ है जब रहाणे पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए हैं.

Ind vs SA 2nd Test: कौन है टीम इंडिया का उपकप्तान? डेब्यू में शतक जड़ने वाले अय्यर को क्यों नहीं मिली जगह, जानें जवाब

अगर रहाणे की पिछली 19 पारियों पर नजर डालें तो वे कुछ खास नहीं कर सके हैं. हालांकि इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और कप्तान के भरोसे की वजह से उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल जाती है. रहाणे ने आखिरी टेस्ट शतक साल 2020 में लगाया था. वे पिछली 9 पारियों में दो बार जीरो पर आउट हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 48 और 20 रन बनाए थे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में 4 रन बनाए.

IND vs SA: जोहान्सबर्ग में हर बार अलग कप्तान के साथ उतरी है टीम इंडिया, यहां 6 टेस्ट में मिले 6 कप्तान

वे द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में  जीरो पर आउट हुए. उन्होंने पहली पारी में 14 रन बनाए थे. इस सीरीज के लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे. इस तरह से उनकी पिछली 19 पारियां रही हैं. इस दौरान एक मात्र अर्धशतक लॉर्ड्स टेस्ट मैच में लगाया था. इस मुकाबले में 61 रन बनाकर आउट हुए थे. रहाणे के इस प्रदर्शन को देखते हुए उनकी जगह टीम इंडिया में किसी और को दी जा सकती है.