ऐडन मार्करम ने माना साल 2015 की हार को नहीं भुला पाए हैं कुछ खिलाड़ी
ABP News Bureau | 26 Sep 2019 01:49 PM (IST)
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम ने कहा कि भारत के खिलाफ पिछले दौरे पर मिली हार को टीम के कुछ खिलाड़ी अबतक नहीं भुला पाए हैं.
भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम ने माना कि टीम के कुछ साथी खिलाड़ी 2015 में मिली 0-3 की हार को भूल नहीं पाये हैं. साउथ अफ्रीका ने चार साल पहले टेस्ट मैचों के लिये भारत का दौरा किया था जिसमें मेहमानों को विराट कोहली की टीम ने पराजित किया था. मार्कराम तब 20 साल के थे और तब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया था. अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज विशाखापत्तनम में दो अक्टूबर से शुरू हो रही है. मार्कराम ने आईसीसी की अधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘‘कुछ साल पहले मैं उस सीरीज को देख रहा था और मुझे याद है कि यह काफी मुश्किल दिख रही थी. और मुझे पूरा भरोसा है कि कुछ खिलाड़ी जो उस दौरे पर थे, उन पर थोड़ा सा दबाव होगा लेकिन इसमें कोई परेशानी नहीं है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत ही नहीं बल्कि उपमहाद्वीप में कहीं का भी दौरान आसान नहीं है. यह चुनौती से भरा होगा, लेकिन अगर हम उन चुनौतियों से पार पा लें तो यह सचमुच फलदायी हो सकता है. ’’ इस ओपनर बल्लेबाज ने अभी तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें 1358 रन जुटाये हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह ए टीम के साथ अपने हालिया अनुभव से फायदा उठा सकेंगे.