ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम जश्न में डूबी है. भारतीय टीम ने 71 सालों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी है.

मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी जैसे ही होटल पहुंचे वहां उनका बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया.

होटल पहुंचते ही भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने डांस करना शुरू किया दिया. फिर क्या था इसके साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री भी डांस करने लगे. इन्हें देखते ही भाारतीय टीम के इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल और टीम के बाकी सभी खिलाड़ी भारतीय संगीत की धुन पर जमकर थिरके.

आपको बता दें कि होटल पहुंचने से पहले ही वहां बहुत सारे भारतीय फैंस मौजूद थे. इस दौरान वहां मौजूद फैंस ने उनके लिए ढोल, ड्रम और ताशे बजाकर भारतीय संगीत के साथ उनका वेलकम किया.

इस दौरान भारतीय हिंदी फिल्मों के गानों के साथ 'मेरे देश की धरती' जैसे गानों के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी और वहां मौजूद फैंस देश भक्ति की भावना में सराबोर हो गए.

इतना ही नहीं भारतीय टीम के होटल पहुंचते ही वहां मौजदू फैंस ने भी जमकर डांस किया.