भारतीय टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर एक बेहद ही रोमांचक मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है. भारतीय टीम इस मैच में सिर्फ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन वो 170 रनों पर ही सिमट गई. रवींद्र जडेजा (61*), नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गजब का साहस दिखाया. लेकिन वो टीम इंडिया को नहीं जीता पाए. एक ओर पूर्व क्रिकेटर्स भारतीय खिलाड़ियों की साहस की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनपर सवाल भी खड़े कर रहे हैं.
जडेजा को थोड़ा और जोखिम लेना चाहिए था- अश्विन
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल कहा, “ मैं मैच के दौरान एक बड़े क्रिकेटर को मैसेज कर रहा था, मैं उनका नाम नहीं लूंगा, लेकिन हम दोनों ही मैच को लेकर चर्चा कर रहे थे. हम दोनों को लगा कि जडेजा को शायद थोड़ा और जोखिम लेना चाहिए था, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.”
इरफान पठान ने दिया वर्कलोड मैनेजमेंट पर बड़ा बयान
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि, “उन्होंने 9.2 ओवर का स्पेल डाला. इसके बावजूद इंग्लैंड में वर्कलोड मैनेजमेंट पर बात नहीं होती. भारत में हम इसका बहुत जिक्र करते हैं.”
इरफान ने आगे कहा, “दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच ओवर गेंदबाजी की और फिर जो रूट के बल्लेबाजी के लिए आने का इंतजार करते दिखे. जब आपको खेल को कंट्रोल करने की जरुरत थी, तब ऐसा हुआ. जब आप नहीं खेल रहे थे तो आपका वर्कलोड मैनेज किया गया. मैच के दौरान आप वर्कलोड मैनेज नहीं करते.
मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल पर साधा निशाना
कैफ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “शुभमन गिल की जैक क्राउली के साथ लड़ाई ने इंग्लैंड में जोश भर दिया. एजबेस्टन के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे थे, लेकिन उस घटना ने स्टोक्स को आगबबूला कर दिया. उन्होंने एक बेहतरीन स्पेल फेंका. उस मानसिकता पर टिके रहना चाहिए जो आपके लिए काम करता है. गिल इसी तरह कठिन तरीके से सीखेंगे.”
टेस्ट में वापसी करें विराट कोहली- मदन लाल
भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मदन लाल ने विराट कोहली से टेस्ट में वापसी करने की मांग की है. उन्होंने कहा, “भारतीय क्रिकेट के लिए विराट कोहली का जुनून बेजोड़ था. मेरी इच्छा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें. लौटने में कुछ भी गलत नहीं है. अगर इस सीरीज में नहीं तो उन्हें अगली सीरीज में वापसी करनी चाहिए. मेरे नजरिए से उन्हें अपना संन्यास का फैसला बदल देना चाहिए. क्योंकि वह एक-दो साल तक आसानी से खेल सकते हैं.”
यह भी पढ़ें-
लॉर्ड्स में जीता इंग्लैंड, लेकिन ICC ने ठोक डाला तगड़ा जुर्माना; ये सजा याद रखेंगे अंग्रेज