भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेहमान वेस्टइंडीज को 7 विकेट से शिकस्त दी. भारत ने पांचवें दिन यह मैच जीता. टीम इंडिया की जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली की पिच पर सवाल उठाए. गंभीर ने दिल्ली की पिच को लेकर निराशा जताई. 

Continues below advertisement

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीतने के बाद कहा, "मेरा मानना है कि हमें यहां एक बेहतर पिच मिल सकती थी. हमें पांचवें दिन मैच का रिजल्ट मिला, लेकिन मुझे लगता है कि बल्ले का किनारा लेने के बाद गेंद विकेटकीपर या स्लिप के क्षेत्ररक्षकों तक पहुंचनी चाहिये थी."

गंभीर ने बुमराह और सिराज के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "मैं जानता हूं कि हम स्पिनरों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात करते रहते हैं, लेकिन जब आपके पास दो शानदार तेज गेंदबाज हों तो आप चाहते हैं कि वे मैच में अहम योगदान दें."

Continues below advertisement

आमतौर पर दिल्ली में पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को कोई मदद नहीं मिली. स्पिनरों की धीमी गेंदों को बल्लेबाज आसानी से बैकफुट पर खेल रहे थे. गंभीर ने कहा, "पिच में थोड़ी गति और उछाल होनी चाहिए. लेकिन यहां की पिच में ऐसा कुछ भी नहीं था, यह निराशाजनक है." उन्होंने आगे कहा, "हम भविष्य में बेहतर पिचों का इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट को बचाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है."

भारत ने 5वें दिन 7 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट

गौरतलब है कि दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई. टीम इंडिया ने पहली पारी 518 रनों पर घोषित की. इसके बाद कुलदीप यादव ने पंजा खोला और वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन ही बना सकी. भारत ने फॉलोऑन दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बना डाले और भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे टीम इंडिया ने पांचवें दिन पहले सेशन में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.