Mohammed Shami: एडिलेड में हार के बाद रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की वापसी पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Rohit On Shami: एडिलेड टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की वापसी पर बड़ा बयान दिया है.

Rohit Sharma on Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. इस टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखे. ऐसे में भारत की हार के बाद मोहम्मद शमी की चर्चा होने लगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी रोहित से शमी को लेकर सवाल किया गया. यहां जानें भारतीय कप्तान ने शमी की वापसी पर क्या कुछ कहा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से पूछा गया कि गेंदबाजों के इस प्रदर्शन के बाद क्या मोहम्मद शमी की वापसी की कोई उम्मीद है. क्या शमी बाकी तीन टेस्ट या आखिरी दो टेस्ट में वापसी कर सकते हैं? इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा, "बिल्कुल, उनके लिए दरवाजे खुले हैं. हम उन पर नजर रखे हुए हैं. वह सैमय मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने पर फिर से सूजन आ गई है. ऐसे में टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं होगा."
रोहित ने आगे कहा, "हमें बहुत देखना भालना होगा. हम उनको यहां ले आए और फिर कुछ हो जाए. इसलिए पूरा 100 प्रतिशत फिट होना जरूरी है. वह एक लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं. ऐसे में उन पर प्रेशर बनाना कि आओ यहां और खेला, ये सही नहीं होगा. एक प्रोफेशनल टीम उन पर नजर रखे हुए हो. वो फिट होंगे तो उनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं."
एडिलेड में 10 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया
एडिलेड में भारतीय बल्लेबाजों को फ्लॉप शो देखने को मिला. पहली पारी में टीम इंडिया 180 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद ट्रेविस हेड के 140 रन और मार्नस लाबुशेन के 64 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 337 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. 157 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में भी फेल रही. दूसरी पारी में टीम इंडिया 175 रन ही बना सकी और कंगारुओं को 19 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया.
Source: IOCL


















