कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी जमैका तलावास विवादों में घिर गई है. दो दिन पहले टीम के पूर्व खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने रामनरेश सरवन और टीम मैनेजमेंट को निशाने पर लिया था. अब क्रिस गेल को ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का साथ मिला है. रसेल ने फ्रेंचाइजी पर निशाना साधते हुए सीनियर खिलाड़ियों को अंधेरे में रखने का आरोप लगाया है.

रसेल का कहना है कि जमैका तलावास उनके लिए अब तक की सबसे बुरी फ्रेंचाइजी है. रसेल ने कहा, ''फ्रेंचाइजी ने उस खिलाड़ी के साथ भी कभी अच्छा व्यवहार नहीं किया जिसने इसके साथ ही अपना डेब्यू किया था. यह साल काफी खराब था और जिन फ्रेंचाइजी के साथ मैं खेला हूं उनमें यह सबसे बुरी है.''

रसेल ने कहा, ''मैं कोई साधारण खिलाड़ी नहीं हूं. एक वक्त पर मैं लीडर रह चुका हूं. मैंने महसूस किया है कि वो चीजों को कैसे देखते हैं और काम कैसे करते हैं.'' रसेल ने कहा कि उनके साथ एक घरेलू टीम के खिलाड़ी जैसा बर्ताव होता है. उन्होंने कहा, ''हमारा विचार मायने ही नहीं रखता है. बुरे तरीके से हमारे साथ व्यवहार किया जाता है.''

रसेल अगले साल छोड़ देंगे जमैका तलावास

रसेल ने कहा है कि यह जमैका के साथ उनका आखिरी सीजन हो सकता है. उन्होंने कहा, ''हमें टीम की प्लानिंग के बारे में मालूम ही नहीं चलता. इस बात की कोई जानकारी नहीं होती कि कौन प्लेयर टीम के साथ रहेगा और कौन जाएगा.''

बता दें कि इससे पहले क्रिस गेल ने रामनरेश सरवन को कोरोना वायरस से भी बुरा बताया था. गेल ने आरोप लगाया कि सरवन की वजह से उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद पैदा हुए. गेल को जमैका ने रिटेन नहीं करने का फैसला किया है. अगले सीजन में क्रिस गेल सेंट लुसिया की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे.

क्रिस गेल अपने पुराने साथी सरवन पर भड़के, कहा- तुम कोरोना वायरस से भी बुरे हो