Abhishek Sharma Birthday: अभिषेक शर्मा अपनी विस्फोटक बैटिंग के दम पर आईपीएल में कई बार तहलका मचा चुके हैं. अभिषेक टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं. वे पांच टी20 मैच खेल चुके हैं. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने अभिषेक को कई बार ट्रेनिंग दी है. उन्होंने अभिषेक के जन्मदिन पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. अभिषेक वीडियो में विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वे कई छक्के जड़ते हैं. युवी उनको बैटिंग को लेकर सुझाव देते हुए दिख रहे हैं.
दरअसल युवराज ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अभिषेक प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. युवी उन्हें बैटिंग टिप्स भी देते हुए दिखे. इस बीच अभिषेक बड़े-बड़े शॉट खेलते हैं. इस पर युवी कहते हैं कि सिंगल भी ले लो. युवराज ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''हैप्पी बर्थडे सर अभिषेक. उम्मीद है कि आप इस साल बहुत सारे सिंगल लेंगे और खूब मेहनत करें.'' युवराज की इस पोस्ट पर फैंस ने भी कई कमेंट्स किए हैं. उन्होंने अभिषेक को बर्थडे विश किया.
अभिषेक शर्मा आईपीएल में विस्फोटक बैटिंग के बाद चर्चा में आए थे. वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. अभिषेक ने अभी तक आईपीएल में 63 मैच खेले हैं. इस दौरान 1376 रन बनाए हैं. अभिषेक ने इस लीग में 7 अर्धशतक लगाए हैं. वे भारत के लिए चार टी20 पारियों में 124 रन बना चुके हैं. अभिषेक ने एक शतक जड़ा था.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए पूरी करनी होगी ये शर्त! बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से नही मिलेगा मौका