Abdul Razzaq On World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया की हार को लेकर पाकिस्तान में अब तक जश्न जारी है. सोशल मीडिया पर तो पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की हार पर मीम्स बना ही रहे हैं, साथ ही कुछ चैट शो में भी टीम इंडिया को लेकर मजाक भी बनाया जा रहा है. ऐसे ही एक शो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक की घटिया सोच सामने आई है.


वर्ल्ड कप फाइनल के बाद एक पाकिस्तानी टीवी शो में अब्दुल रज्जाक ने भारत पर पिचों के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम अति आत्मविश्वास में थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह अच्छा ही हुआ भारत फाइनल में हार गया.


'यह क्रिकेट की जीत'
'हंसना मना है' नाम के एक पाकिस्तानी टीवी शो में रज्जाक ने कहा, 'भारतीय ओवर कॉन्फिडेंस में थे. यह क्रिकेट की जीत और भारत की हार है. अगर भारत यह वर्ल्ड कप जीत जाता तो क्रिकेट के लिए यह बेहद बुरा पल होता. उन्होंने परिस्थितियों का उपयोग अपने फायदे के लिए किया. मैंने आईसीसी फाइनल में इससे खराब पिच कभी नहीं देखी. यह क्रिकेट के लिए अच्छा ही हुआ जो भारत हार गया.'


'दोनों टीमों को फायदा मिलना चाहिए'
रज्जाक ने कहा, 'एक सेमीफाइनल में वह 400 रन बनाते हैं और दूसरी टीम 350 बना देती है. दूसरे सेमीफाइनल में 220-230 का ही स्कोर बनता है. इसके बाद फाइनल में भी बस 240 रन ही बनते हैं. इसका मतलब है कि परिस्थितियों में कुछ तो गड़बड़ थी. वहां बिना भेदभाव वाली पिच होनी चाहिए थी. दोनों टीमों को परिस्थितियों का बराबर फायदा मिलना चाहिए था.'


अजेय टीम इंडिया को फाइनल में मिली थी शिकस्त
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपने सभी 10 मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतकर फाइनल में पहुंची थी. यहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा पटखनी दे डाली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, जवाब में कंगारू टीम ने 43 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply


यह भी पढ़ें...


Mohammed Shami: यूपी में भेदभाव वाले बयान पर कायम हैं मोहम्मद शमी, बताया सेलेक्शन प्रोसेस के वक्त क्या मिला था जवाब