AB de Villiers Retirement: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. इंटरनेशनल क्रिकेट से वे साल 2018 में ही संन्यास ले चुके थे. अब वे आईपीएल और बिग बैश जैसी फ्रेंचाइजी लीग में भी नजर नहीं आएंगे. आईपीएल में उनकी ताबड़तोड़ पारियों के चलते भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच वे खासे लोकप्रिय रहे हैं. यहां हम उनकी उन्हीं कुछ बेजोड़ पारियों की यादें लेकर आए हैं..
IPL 2015: जब दूसरे विकेट के लिए कोहली और डिविलियर्स के बीच हुई रिकॉर्ड 215 रन की नाबाद साझेदारीसाल 2015 में डिविलियर्स ने यह बेजोड़ पारी खेली थी. आईपीएल का 46वां मैच था और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को टॉप-4 में बने रहने के लिए लगातार मुकाबले जीतने की जरूरत थी. मैच शुरू हुआ और आरसीबी ने महज 20 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. यहां से डिविलियर्स की दमदार पारी शुरू हुई. उन्होंने आते ही बाउंड्रीज़ लगाना शुरू कर दीं. इस मैच में डिविलियर्स ने 59 गेंद पर 133 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 4 छक्के जड़े थे. इस मैच में उन्होंने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 215 रन की नाबाद साझेदारी की थी. आरसीबी ने यह महत्वपूर्ण मुकाबला 39 रन से जीता था.
IPL 2009: चेन्नई के खिलाफ यादगार शतकआईपीएल के शुरुआती सीजन में डिविलियर्स दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते थे. साल 2009 में दिल्ली के लिए उन्होंने यादगार शतक जड़ा था. दरअसल, चेन्नई के खिलाफ दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए थे. 8 रन के स्कोर पर सहवाग और गंभीर के आउट होने के बाद डिविलियर्स ने मैदान संभाला और 54 गेंदो पर 105 रन की पारी खेल डाली. वे आखिरी तक नाबाद रहे. उनकी इस दमदार पारी की बदौलत दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ यह मैच 9 रन से जीता था.
IPL 2014: 19वें ओवर में डेल स्टेन को जड़ दिए 24 रनआरसीबी को 2 ओवर में 28 रन की जरूरत थी. डिविलियर्स के सामने डेल स्टेन थे, जिन्होंने अपने 3 ओवर में महज 15 रन दिए थे. स्टेन ने पहली गेंद डाली और डिविलियर्स ने पुल शॉट खेलकर उसे 6 रन के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया. इसके बाद अगली 5 गेंदों पर भी डिविलियर्स का बल्ला घुमता रहा. इस ओवर में डिविलियर्स ने स्टेन के खिलाफ 24 रन निकाले और जीत की राह आसान कर दी. इस मैच में डिविलियर्स ने 41 गेंद पर 89 रन जड़े थे. अपनी पारी में उन्होंने 8 छक्के लगाए थे.
IPL 2018: दिल्ली के खिलाफ 39 गेंद पर 90 रन की पारी175 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी की शुरूआत धीमी रही थी. 5वें ओवर तक टीम के खाते में 30 रन ही आ पाए थे और 2 विकेट गिर चुके थे. डिविलियर्स ने एक बार फिर आते ही बाउंड्रीज़ लगाना शुरू की और ताबड़तोड़ अंदाज में 39 गेंद पर 90 रन जड़ डाले. आरसीबी ने यह मुकाबला 2 ओवर शेष रहते ही जीत लिया.
IPL 2016: गुजरात लॉयंस के खिलाफ अकेले दम पर जिताया मैच159 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी एक समय 6 ओवर में महज 29 रन ही बना पाई थी. टीम के 5 बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए थे. यहां से डिविलियर्स ने कमान संभाली और 47 गेंद पर 79 रन की पारी खेलकर टीम को 10 गेंदे बाकी रहते ही जीत दिला दी.