महाकवरेज: दबाव से निपटने की विराट कोहली की क्षमता से प्रभावित हैं एबी डिविलियर्स
ABP News Bureau | 18 Jun 2017 07:40 AM (IST)
लंदन: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें ऐसा खिलाड़ी करार दिया है जो भारत जैसी शीर्ष टीम की अगुआई करने से जुड़े बेहद अधिक दबाव से भी आसानी से निपटने में सक्षम हैं. डिविलियर्स ने बीबीसी के लिए कॉलम में लिखा है जिसमें उन्होंने कहा, वह नैसगर्कि प्रतिभा का धनी है, लेकिन उसकी शीर्ष उपलब्धियों के बीच उसकी प्रतिभा कड़ी मेहनत करने की उसकी इच्छा के कारण कमतर हो जाती है. उन्होंने कहा, क्रीज पर उसकी एकाग्रता, कड़ी मेहनत, गेंद को फील्डरों के बीच खेलना और दबाव में धैर्य बरकरार रखना शानदार है.” डिविलियर्स ने आगे लिखा, “वह हमेशा परखने में सफल रहता है कि कब ठोस बल्लेबाजी करनी है और कब तेजी से रन बटोरेने हैं.” डिविलियर्स की अगुआई वाली दुनिया की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई और उन्होंने फाइनल में भारत को जगह दिलाने के लिए कोहली की तारीफ की. आईपीएल में कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा, स्वर्णिम प्रतिभा और कड़ी प्रतिबद्धता के अलावा विराट ने दबाव से निपटना भी सीख लिया है.