Nic Maddinson Named Melbourne Renegades Captain After Aaron Finch Steps Down: बिग बैश लीग (BBL) के 11वें सीज़न से पहले आरोन फिंच (Aaron Finch) ने मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. इसके बाद निक मैडिन्सन (Nic Maddinson) को कप्तानी सौंपी गई है. फिंच ने  इंटरनेशनल क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को देखते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. 


बता दें कि आरोन फिंच बिग बैश लीग के दूसरे सीज़न से मेलबर्न रेनेगेड्स की कप्तानी कर रहे थे. फिंच ने कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले पर कहा, "सच कहूं तो मेरे लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था." वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स का कप्तान बनाए जाने के बाद मैडिन्सन ने कहा, "यह बहुत बड़ा सम्मान और एक चुनौती है, जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं. यह खिलाड़ियों का एक बड़ा समूह है, जिसमें कुछ युवा अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मिश्रित हैं."


हालांकि, मैडिन्सन बिग बैश लीग के 11वें सीज़न के शुरूआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वह 9 दिसंबर से इंग्लैंड लायंस का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा हैं, जबकि वह एशेज से पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच में हिस्सा लेने के लिए भी तैयार हैं. 


भारत के खिलाफ किया था डेब्यू 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निक मैडिन्सन ने 2011 में भारत के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत की थी. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक तीन टेस्ट और छह टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैडिन्सन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 


5 दिसंबर से होगी बिग बैश लीग की शुरूआत


बता दें कि बिग बैश लीग के 11वें सीज़न की शुरूआत 5 दिसंबर से होगी. लीग का पहला मैच सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जाएगा. वहीं 28 जनवरी के इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.