Prithvi Shaw's Career Downslide: कभी भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे माने जाने वाले पृथ्वी शॉ इन दिनों अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. मुंबई के चयनकर्ताओं ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया था. इससे पहले आईपीएल 2025 की नीलामी में भी कोई फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगाने को तैयार नहीं थी. उनकी फिटनेस, लाइफस्टाइल और रवैये को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उनका क्रिकेट करियर संकट में पड़ता दिख रहा है.

Continues below advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पृथ्वी शॉ की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, "शॉ को अपना रवैया और आदतें बदलनी होंगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका करियर और भी नीचे जा सकता है." चोपड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि शॉ के पास वापसी का मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी.

आकाश चोपड़ा ने खुलासा किया कि उन्होंने पढ़ा है कि पृथ्वी शॉ ट्रेनिंग सेशन मिस करते हैं और देर रात की पार्टियों के बाद सुबह 6 बजे होटल लौटते हैं. चोपड़ा ने कहा, "उनकी फिटनेस और काम के प्रति नैतिकता के साथ गंभीर मुद्दे हैं. मैं अपनी बेटी को बता रहा था कि 19 साल की उम्र में उन्होंने भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. वह रणजी, दलीप और टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं. उन्हें पहले आईपीएल में 1 करोड़ और फिर 7 करोड़ से अधिक का कॉन्ट्रैक्ट मिला. लेकिन अब कोई आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है और विजय हजारे ट्रॉफी में कोई जगह नहीं है. उनका पतन बहुत तेज और शोरगुल वाला रहा है."

Continues below advertisement

हालांकि, आकाश चोपड़ा ने पृथ्वी शॉ के लिए उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, "पृथ्वी शॉ एक गिरे हुए नायक हैं, लेकिन उनके पास उम्र और प्रतिभा दोनों है. उन्हें फिट होना होगा और अपने करियर को बचाने के लिए खुद को बदलना होगा. मुंबई टीम से बाहर होना उनके लिए एक चेतावनी है. अगर वह सुधार नहीं करते तो भविष्य बेहद कठिन हो सकता है."

यह भी पढ़ें:Champions Trophy 2025: ICC टूर्नामेंट्स के आयोजन से मेजबान देश को कैसे मिलता है फायदा? ऐसे होती है कमाई