In UPSC NDA Exam Question Came On Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब उनके रिकॉर्ड्स को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सवाल पूछे जाने लगे हैं. 16 अप्रैल 2023 को UPSC के एनडीए एग्जाम में उनसे जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया जिसके बाद अब इस प्रश्न पत्र की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. विराट के अलावा इस एग्जाम में इंग्लैंड क्रिकेट टीम से भी जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा गया.


UPSC एनडीए एग्जाम में विराट कोहली से जुड़ा जो सवाल पूछा गया उसके अनुसार सवाल नंबर 106 में पूछा गया कि नीचे दिए गए 2 कथनों को लेकर आपका क्या उत्तर होगा. इसमें पहले कथन में पहले कथन में पूछा गया कि इंग्लैंड एकमात्र ऐसा देश है जिसने 2 बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता है. दूसरे कथन में पूछा गया कि विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2 बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है.






इस सवाल का जवाब देने के लिए 4 विकल्प दिए गए जिसमें पहला सिर्फ नंबर 1 सही है. दूसरा सिर्फ नंबर 2 सही है. तीसरा दोनों ही कथन पूरी तरह से सही हैं जबकि चौथा दोनों ही कथन पूरी तरह से गलत हैं.


दोनों ही सवालों के जानिए क्या हैं जवाब?


इन दोनों ही सवालों के जवाब को लेकर बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम को लेकर जो कथन लिखा गया है वह पूरी तरह से सही है. इंग्लैंड की टीम ने 2 बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया है, जिसमें एक बार उन्होंने साल 2009 और दूसरी बार साल 2022 में इसे जीता था.


विराट कोहली को लेकर जो कथन लिखा गया है वह भी पूरी तरह से सही है. कोहली ने साल 2014 और उसके बाद साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था और वह इस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले अभी तक वर्ल्ड क्रिकेट में एकमात्र खिलाड़ी हैं.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल मैच देखने के दिन जल्द होंगे खत्म, आ सकती है नई प्राइज लिस्ट