Edgbaston Test: एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार मिली है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय गेंदबाज 377 रनों का बचाव नहीं कर सके. वहीं, इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. अब इस हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा. आइए जानते हैं एजबेस्टन टेस्ट में भारत की हार के 5 बड़े कारण क्या हैं.


1- बुमराह की खराब कप्तानी


भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कमान दी गई, लेकिन मैनेजमेंट का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. दरअसल, गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह हिट रहे, लेकिन कप्तान के तौर पर प्रभावित करने में नाकामयाब रहे. एजबेस्टन टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह के कई फैसले ऐसे रहे, जिस पर पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए. 


2- भारतीय गेंदबाजों ने की दिशाहीन गेंदबाजी


भारतीय गेंदबाजों ने एजेबस्टन टेस्ट में दिशाहीन गेंदबाजी की. दरअसल, भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी के दौरान विकेट लेने के बजाय रन बचाने के चक्कर में डिफेंसिव बॉलिंग की. इस वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान तकरीबन सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. नतीजतन, भारतीय टीम 378 रनों के बड़े लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई.


3- टॉप ऑर्डर का दोनों पारियों में फ्लॉप होना


भारतीय बल्लेबाजों ने एजबेस्टन टेस्ट के दोनों पारियों में निराश किया. पहली पारी में 98 रनों के स्कोर पर 5 भारतीय बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन ऋषभ पंत और रविन्द्र जेडजा ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. वहीं, विराट कोहली समेत ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे. बहरहाल, दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा. पहली पारी में मजबूत बढ़त के बावजूद भारतीय टीम महज 245 रन पर सिमट गई. हालांकि, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने पचास रन का आंकड़ा जरूर पार किया, लेकिन विराट कोहली बाकी भारतीय बल्लेबाज का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा.


4- जडेजा का ओवर स्टंप से गेंदबाजी करना


भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा बल्ले से सुपरहिट रहे, गेंदबाजा में फ्लॉप रहे. खासकर, दूसरी पारी के दौरान रविन्द्र जडेजा काफी डिफेंसिव नजर आए. दरअसल, भारतीय विकेट लेने के बजाय रन बचान के लिए डिफेंसिव लेंथ पर लगातार बॉलिंग करते रहे. एजबेस्टन के विकेट में स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी और पिच पर ना ही ज्यादा रफ बने थे, लेकिन बावजूद इसके रविन्द्र जडेजा उस लेंथ पर गेंदबाजी करते रहे. इस वजह से जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने आसानी से रन बनाए और भारतीय उम्मदृीदों पर पानी फिर गया.


5- दोनों पारियों में कोहली का फ्लॉप शो


विराट कोहली फ्लॉप शो जारी है. दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट के दोनों पारियों में पूर्व भारतीय कप्तान सस्ते में पवैलियन लौट गए. विराट कोहली का दोनों पारियों में फ्लॉप होना भारत की हार के बड़े कारणों में एक माना जा रहा है. वहीं, विराट कोहली के अलावा ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन किया. अब इस हार के बाद विराट कोहली सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, रूट-बेयरस्टो ने दिलाई ऐतिहासिक जीत


फैब 4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने Joe Root, कोहली-स्मिथ को छोड़ा पीछे