एक्सप्लोरर
एक ओवर में 31 रन: श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने तोड़ा सचिन- जडेजा का 20 साल पुराना रिकॉर्ड
भारतीय पारी के दौरान रॉस्टन चेस 47वां ओवर डालने आए जहां अय्यर ने उन्हें 4 छक्के और 1 चौका मारा. यहां पंत ने इसी ओवर में एक सिंगल निकालकर अय्यर को दिया था.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने अंतिम के ओवरों में ऐसी ताबड़तोड़ बल्ल्बाजी की जहां दोनों ने मिलकर 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वेस्टइंडीज के गेंदबाज रॉस्टन चेस के एक ही ओवर में 31 रन मारकर ये रिकॉर्ड बना. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन और अज जडेजा के नाम था. दोनों ने साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 28 रन मारे थे.
भारतीय पारी के दौरान रॉस्टन चेस 47वां ओवर डालने आए जहां अय्यर ने उन्हें 4 छक्के और 1 चौका मारा. यहां पंत ने इसी ओवर में एक सिंगल निकालकर अय्यर को दिया था. ऑफ स्पिनर ने इस दौरान एक नो बॉल भी किया.
बता दें कि वनडे क्रिकेट में ये 7वां सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. सबसे महंगा ओवर नीदरलैंड्स के खिलाफ साल 2003 में हरशेल गिब्स ने मारा था. उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के मारे थे.
46वें ओवर में शेल्डन कोट्रेल को 24 रन पड़े. इसमें उन्हें 4 चौके और 2 छक्के पड़े. दिल्ली कैपिटल्स के दोनों खिलाड़ियों ने 24 गेंदों में 73 रन जड़ दिए. पंत ने जहां 16 गेंदों में 39 रन मारे तो वहीं अय्यर ने 53 रन.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Source: IOCL
















