IND vs AUS Semifinal Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज दुबई में खेला जाएगा. इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. एक तरफ टीम इंडिया है जो अभी तक पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भी अभी तक एक कोई मैच हारा नहीं है, लेकिन ग्रुप स्टेज में उसके 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 ODI मैच हुए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 बार और भारतीय टीम 57 मौकों पर विजयी रही है. उनके 10 मुकाबलों का कोई परिणाम निकल कर नहीं आ सका था. यहां आइए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो सेमीफाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाकर फाइनल का टिकट कटा सकते हैं.
1. वरुण चक्रवर्ती
किस्मत और प्रतिभा एकसाथ मिल जाएं तो क्या कुछ नहीं हो सकता? वरुण चक्रवर्ती इसी का जीता जागता उदाहरण हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अपना चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू किया. अपने पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट चटका डाले. दुबई की पिच पर चक्रवर्ती का गेंदबाजी वेरिएशन बहुत कारगर सिद्ध हुआ. अब भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि चक्रवर्ती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही करके दिखाएं.
2. विराट कोहली
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. मगर अन्य दो मैच यानी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला चल नहीं पाया था. इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि विराट बड़े मैच के प्लेयर हैं. विराट पिछली चारों वनडे पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. विराट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 वनडे पारियों में 53.79 के औसत से 2,367 रन बनाए हैं. विराट अब तक कंगारुओं के खिलाफ 8 शतक और 14 हाफ-सेंचुरी लगाकर उसकी गेंदबाजी की कमर तोड़ते रहे हैं.
3. श्रेयस अय्यर
यह कहना फिलहाल कतई गलत नहीं कि श्रेयस अय्यर ने मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभाली हुई है. पिछली 6 वनडे पारियों में चार फिफ्टी ठोक चुके हैं. अय्यर अभी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, 3 पारियों में अब तक 150 रन बना चुके हैं. चूंकि ऑस्ट्रेलिया के पास पेस गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है, दूसरी ओर अय्यर बहुत बढ़िया तरीके से पेस अटैक को काउंटर करते दिखे हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: कंगारुओं पर भारी पड़ सकते हैं चक्रवर्ती, आंकड़ों से समझें अब तक कैसा रहा प्रदर्शन