24 October IND vs PAK 2021 T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 24 अक्टूबर की तारीख काले अक्षरों से लिखी गई. यही वो तारीख थी कि जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार हार झेली थी. यूएई और ओमान की मेजबानी में खेले गए 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. टीम इंडिया को यह ऐतिहासिक हार विराट कोहली की कप्तानी में मिली थी. 

Continues below advertisement

यह पहला मौका था कि जब पाकिस्तान ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप (वनडे और टी20 दोनों वर्ल्ड कप) में हराया था. कोहली की कप्तानी में मेन इन ब्लू की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में चली आ रही स्ट्रीक टूट गई थी. मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने बिल्कुल बेबस दिखाई दी थी. 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 16वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की थी और फिर पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी. 

Continues below advertisement

ऐसा रहा था मैच का हाल 

मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 151/7 रन बोर्ड पर लगाए थे. इस दौरान टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए इस दौरान शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 31 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. 

पाकिस्तान ने एकतरफा रन चेज कर जीता था मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. इस दौरान पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 79* रन बनाए थे. इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 52 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन स्कोर किए थे.

 

ये भी पढ़ें...

KL Rahul: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में केएल राहुल के बाहर होने से खुश हुए फैंस? रिएक्शन वायरल