Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के शुरू होने में अब दो महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन अभी तक इसे लेकर संस्पेंस बना हुआ है. 2023 एशिया कप की तारीख सामने आ चुकी है. टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा. हालांकि, अभी तक इसका पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. 


बीते कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा होता रहा है कि आज एशिया कप का शेड्यूल जारी होगा, लेकिन अभी तक किसी तरह से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अब हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर क्यों अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. 


पीसीबी की वजह से फंसा है पेंच 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वजह से एशिया कप का शेड्यूल जारी नहीं हो पा रहा है. कहा जा रहा है कि शेड्यूल में देरी की वजह पाकिस्‍तान या यूं कहें कि पीसीबी है, इसी वजह से शेड्यूल में देरी हो रही है. 


गौरतलब है कि पहले के तय कार्यक्रम के हिसाब से 2023 एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन जब भारत ने वहां जाने से मना कर दिया था तो इसे लेकर कई तरह के संशय खड़े हो गए. फिर पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पेश किया तो थोड़ी नानुकर के बाद बीसीसीआई ने इसे स्वीकार कर लिया. 


हालांकि, हाइब्रिड मॉडल में पाकिस्तान में एशिया कप के सिर्फ चार मैच ही खेले जाने हैं. वहीं बाकी 9 मैच श्रीलंका में होंगे. पाकिस्तान में जो मैच होने हैं, वो भी बहुत छोटी टीमों के हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब पाकिस्तान कह रहा है कि अगर भारत एशिया कप खेलने हमारे यहां नहीं आएगा तो हम भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे. माना जा रहा है कि इसी वजह से एशिया कप का शेड्यूल जारी नहीं हो पा रहा है. 


इस हफ्ते जारी हो सकता है शेड्यूल


कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक 2023 एशिया कप का पूरा शेड्यूल जारी हो जाएगा. यह भी लगभग साफ है कि एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. खैर, एशिया कप में तीन बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है, लेकिन यह तभी संभव है जब दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश करें.


ये भी पढ़ें-


HBD Smriti Mandhana: बल्लेबाजी के अलावा अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर करती हैं राज! जानिए स्मृति मंधाना के आंकड़े