आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया. सांसें रोक देने वाले इस मैच में बांग्लादेश ने 8 रनों से जीत दर्ज की. 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 32 गेंद में 51 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन जब सात गेंद में 13 रन चाहिए थे तो वो आउट हो गए. पाक टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी.
बांग्लादेश ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 133 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 125 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यानी अब सीरीज बांग्लादेश के नाम हो गई है.
पाकिस्तान ने 15 रनों पर गंवाए 5 विकेट
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बेहद खराब शुरुआत की. सैम अयूब 01, फखर जमान 08, मोहम्मद हारिस 00, हसन नवाज 00 और मोहम्मद नवाज 00 पर आउट हुए. फिर 30 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिर गया. कप्तान सलमान अली आगा 23 गेंद में सिर्फ 9 रन ही बना सके.
47 रनों पर गिर गए थे 7 विकेट, फिर चमके फहीम अशरफ
पावरप्ले में पाकिस्तान ने सिर्फ 17 रन बनाए. वहीं 11.5 ओवर में 47 रनों पर 7 विकेट खो दिए. फिर फहीम अशरफ ने काउंटर अटैक किया. उनका साथ अब्बास अफरीदी ने भी दिया. अफरीदी ने 13 गेंद में 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. फहीम अशरफ ने टी20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक लगाया. उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले.
7 गेंद में बचे थे सिर्फ 13 रन
फहीम ने जबरदस्त शॉट्स खेले. 10 नंबर पर आए अहमद दानियाल ने उनका शानदार साथ दिया. आखिरी सात गेंद में पाकिस्तान को 13 रन बनाने थे, लेकिन फहीम आउट हो गए. उन्होंने 32 गेंद में 51 रनों की पारी खेली. अब लास्ट ओवर में 13 रन बनाने थे और एक विकेट बाकी था. दानियाल ने पहली गेंद पर चौका लगाया. अब पांच गेंद में 9 रन बनाने थे. दानियाल आउट हो गए. वह 11 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह पाकिस्तान की टीम 125 रनों पर ऑलआउट हो गई.
बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट झटके. महेदी हसन और तंजीम हसन शाकिब ने दो-दो विकेट लिए. मुस्ताफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन को एक-एक सफलता मिली.
बांग्लादेश ने भी 28 रनों पर गंवा गिए थे 4 विकेट
बल्लेबाजी में बांग्लादेश भी फ्लॉप रही थी. सिर्फ 28 रनों पर टीम के 4 विकेट गिर गए थे. फिर जाकिर अली ने 48 गेंद में 55 रन और महेदी हसन ने 25 गेंद में 33 रन बनाकर लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा, अहमद दानियाल और अब्बास अफरीदी ने दो-दो विकेट झटके. वहीं फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला.