नई दिल्लीः विश्व क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स इस वक्त अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा ऑटोबायोग्राफी “AB: The autobiography” को लेकर चर्चा में हैं. इस किताब में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी,अपने क्रिकेट करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं.
एबी ने अपनी किताब में भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट को लेकर काफी चर्चाएं की जिसमें आईपीएल से लेकर टेस्ट मैच और विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूप शेयर करने की तमाम तरह की बातें की. डी विलियर्स ने अपनी किताब में उस पारी का भी जिक्र किया है जिसे देख उनके भी होश उड़ गए थे. ये पारी थी टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की. सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.
इस पारी को याद करते हुए डी विलियर्स ने लिखा है ''ये सबसे बेहतरीन पारी थी, हमारे लेफ्ट ऑर्म स्पिनर पॉल हैरिस लगातार उन्हें आउट साइट द ऑफ स्टंप गेंदबाजी कर रहे थे, पिच टूटा हुआ था, उनकी कोशिश थी कि किसी तरह सहवाग को रोका जाए और रन रेट कम करके बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाया जाए.''
सहवाग की बल्लेबाज को देखकर उन्होंने कहा कि ''उस दिन सहवाग बेहतरीन लय में थे उन्हें रोकना आसान नहीं था. सहवाग आगे निकल कर पॉल को कवर पर खेल रहे थे. आमतौर पर आप टेस्ट मैच में ऐसा नहीं देखते लेकिन सिर्फ वीरू कर सकते थे.''
सहवाग ने उस मैच में सबसे तेज तीहरा शतक लगाया था. यह मुकाबला बड़े स्कोर के कारण ड्रॉ छूटा था.