नई दिल्ली: श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉल्कनर ने शानदार हैट्रिक विकेट अपने नाम किया. फॉल्कनर डेनियल क्रिस्टियन के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका की धरती पर हैट्रिक विकेट चटकाए है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रूस रीड, ब्रेट ली, एंथनी स्टुअर्ट, क्लिंट मैके ने हैट्रिक अपने नाम कर रखे हैं. फॉल्कनर के अलावा लेग स्पिनर एडम जम्पा और स्टार्क ने भी तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.
फॉल्कनर ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए. हालांकि की फॉल्कनर की हैट्रिक काम नहीं आ पाई और ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में हार का मुह देखना पड़ा.
टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 48.5 ओवर में 288 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम 47.2 ओवर में 206 रन बनाकर पर ही ढेर हो गई. इस तरह श्रीलंका ने 82 रन से मैच जीत लिया.
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है. श्रीलंका इस जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लिया है.