वेलिंगटन: वेस्टइंडीज के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर फ्रेंकलिन रोज को आज न्यूजीलैंड से निर्वासित कर दिया गया. वर्किंग वीजा पर अतिरिक्त समय तक न्यूजीलैंड में रूकने पर उन्हें पांच हफ्ते जेल में भी बिताने पड़े.
वेस्टइंडीज की ओर से 19 टेस्ट और 27 वनडे मैच खेलने वाले 44 साल के रोज 2011 से न्यूजीलैंड में रह रहे हैं जब उन्हें ऑकलैंड यूनिवर्सिटी क्रिकेट क्लब को कोचिंग देने के लिए वर्किंग वीजा दिया गया था.
उनका वीजा 2012 में खत्म हो गया था और उन्होंने इसके बाद आकलैंड के स्कूलों में स्वयंसेवक के रूप में क्रिकेट कोच का काम किया लेकिन 2014 में उनके निर्वासन का आदेश दिया गया.
रोज चार मार्च को ऑकलैंड जिला अदालत में पेश हुए थे और इसके बाद से उन्हें ऑकलैंड के माउंट ईडन जेल में रखा गया था.
आव्रजन मंत्री क्रेग फोस ने जब न्यूजीलैंड में ही रहने की उनकी अंतिम अपील खारिज कर दी तो मंगलवार को वह ऑकलैंड से जमैका के लिए रवाना हो गए.