कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली इस बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने के कगार पर है. कोहली ने इस टेस्ट सीरीज में दो अर्धशतक बनाए हैं, लेकिन अभी तक इसे शतक में नहीं बदल पाए हैं. जब कोहली अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करने के लिए कदम रखेंगे तब सबकी निगाहें कोहली के शतक पर जरूर होगी.
ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके प्रशंसकों को लंबे समय से उनका शतक देखने को नहीं मिला है. अगर कोहली इस बार शतक लगा देते है तो उनका 42वां अंतरराष्ट्रीय और 28वां टेस्ट शतक होगा, जो दुनिया में किसी भी खिलाड़ी द्वारा कप्तान के रूप में एक नया रीकॉर्ड होगा. वैसे तो फिलहाल अभी पोंटिंग और कोहली दोनों ही 41 शतकों के साथ सूची में शीर्ष स्थान पर हैं.
बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ वर्तमान में 1-1 से बराबरी पर है क्योंकि भारत ने चेन्नई के चेपोक स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच 317 रनों से जीता था. यह कप्तान के रूप में घरेलू टेस्ट मैच में कोहली की 21वी जीत थी और उन्होंने घरेलू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा जीत दर्ज कर एम एस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
अगर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आगामी तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करती है, तो यह कोहली की घरेलू टेस्ट मैच में 22 वीं जीत होगी और वह इस सूची में शीर्ष स्थान का दावा कर धोनी से आगे निकल जाएंगे. फिलहाल इस सूची में शामिल अन्य भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 13 जीत, सौरव गांगुली 10 जीत और सुनील गावस्कर के नाम 7 जीत दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Ind Vs Eng: 100वें टेस्ट से पहले इशांत शर्मा ने जमकर की बुमराह की तारीफ, कही यह बड़ी बात