गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज 9वां दिन है. 8वां दिन भारत के रेसलर्स के नाम रहा. 8वें दिन भारत ने रेसलिंग में 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. 8 दिन खत्म होने पर भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. भारत ने 8 दिन में 14 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. पदक तालिका में 63 गोल्ड के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, जबकि 28 गोल्ड के साथ इंग्लैंड दूसरे नबंर पर है. 9वें दिन भारत को मुक्केबाजों से मेडल की उम्मीदें हैं.



                                              LIVE Updates



  • भारत के मुक्केबाज सतीश कुमार ने पुरुषों की 91 प्लस किलोग्रम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है.

  • भारत के एच एस प्रणॉय ने पुरुष सिंगल क्वार्टरफाइनल अपने नाम किया.

  • बॉक्सिंग में विकास ने किया फाइनल में प्रवेश, भारत का गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का हुआ.

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ खत्म, न्यूजीलैंड ने भारत को 3-2 से दी मात.

  • भारत को मिला एक और पेनल्टी कॉर्नर और ये हुआ एक और गोल. भारत अब भी 2-3 से पीछे.

  • न्यूजीलैंड ने भारत के गोल पोस्ट में पहुंचाई एक और गेंद, भारत 1-3 से पीछे.

  • सुनील द्वारा एक अच्छा प्रयास लेकिन उसे गोल में बदलने में पूरी तरह नाकामयाब हो गए.

  • मैच का दूसरा क्वार्टर हुआ खत्म, भारत 1-2 न्यूजीलैंड से पिछड़ता हुआ.

  • भारत को मैच में मिला पहला पेनल्टी कॉर्नर और हरमनप्रीत ने इसका फायदा उठाते हुए भारत के लिए किया पहला गोल. लेकिन भारत 1 गोल से अभी भी पिछड़ रहा है.

  • भारतीय पुरूष हॉकी टीम की खराब शुरूआत, पहले हाफ में ही न्यूजीलैंड ने 2-0 से पछाड़ा.

  • मैन्स 97 फ्रीस्टाइल के फाइनल में भारत के मौसम खत्री हार गए हैं. मौसम खत्री को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका के माटिक एरामुस ने इस इवेंट का गोल्ड मेडल जीता.

  • सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद भारत की दिव्या काकरन ने फ्रीस्टाइल के 68 किलोग्राम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. ब्रॉन्ज के लिए हुए मुकाबले में दिव्या ने बांग्लादेश की शिरीन सुल्ताना को मात दी. देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है.

  • वीमन फ्रीस्टाइल के 57 किलोग्राम कैटेगरी में पूजा को सिल्वर मेडल मिला है. फाइनल मुकाबले में पूजा को नाइजीरिया की ओडूनाया ने हरा दिया.

  • मैन्स फ्री स्टाइल 65 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत के बजरंग पूनिया के सामने वेल्स के केन को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. बजरंग के गोल्ड के बाद भारत के खाते में कुल 17 गोल्ड हो गए हैं.

  • महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम कैटेगरी में भारत की पूजा ढांडा ने कैमरून की रेसलर जोसफ टियाको को सेमीफाइनल मुकाबले में हराया है. पूजा ने इस जीत के साथ भारत के लिए गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. पूजा ने ये मुकाबला 11-5 से जीता.

  • महिलाओं की डबल ट्रैप इवेंट का स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला निशानेबाज श्रेयसी अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख पाईं और महिलाओं की ट्रैप इवेंट के फाइनल में मेडल की रेस से बाहर हो गईं. श्रेयसी इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली छह एथलीटों में पांचवें स्थान पर रहीं.

  • बॉक्सिंग में नमन तंवर को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. 91 किलोग्राम इवेंट में भारत के नमन तलवार ऑस्ट्रेलिया के जेसन से मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो पाए.

  • भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने वीमेन सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

  • 25 मीटर पुरुष रैपिड फायर पिस्टल मुकाबले में 15 साल के अनीष भानवाल ने गोल्ड मेडल जीता है. इसी के साथ भारत के खाते में अब कुल 16 गोल्ड मेडल हो गए हैं. पदल तालिका में भारत तीसरे स्थान पर है.

  • बॉक्सिंग में मैन्स 46-49 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के अमित पंघाल और युगांडा के जूमा मिरो को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अमित के फाइनल में एंटर होते ही भारत के लिए एक और गोल्ड या सिल्वर पक्का हो गया है.

  • टेबल टेनिस में महिलाओं के डबल्स इवेंट में भारत की जोड़ी मनिका बत्रा और मौमा दास ने फाइनल में एंट्री कर ली है. इस जीत के साथ ही मनिका और मौमा ने गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.

  • तेजस्विनी ने कुल 457.9 अंक हासिल करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, वहीं अंजुम ने 455.7 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता. स्कॉटलैंड की सियोनेड मिकतोश को 444.6 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ.

  • महिलाओ की 50 मीटर थ्री पोजिशन रायफल में भारत ने दो मेडल जीत लिए हैं. भारत की तेजस्विनी सावंत को गोल्ड मेडल मिला, जबकि अंजुम ने सिल्वर मेडल जीता. 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह 15वां गोल्ड मेडल है.

  • भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते पुरुषों की फ्रीस्टाइल के 65 किलोग्राम इवेंट के फाइनल में एंट्री कर ली है. बजरंग ने सेमीफाइनल मैच में कनाडा के विंसेट डी मारिनिस को 10-0 से मात देकर गोल्ड मेडल की दावेदारी की ओर कदम बढ़ा दिया है.

  • युवा पहलवान पूजा ढांडा ने महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 57 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. पूजा ने अपने पहले मैच में कनाडा की इमिली स्काएफेर को 12-5 से मात देते हुए विजयी शुरुआत की है.

  • अचंता शरथ कमल और गणानसेकरन साथियान ने पुरुष सिंग्लस के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शरथ और साथियान ने इंग्लैंड के डेविड मैक्बेथ और वॉल्कर सैमुएल की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में मात दी.

  • भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के ब्राह्म रिचर्डस को मात दी.

  • भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. नीरज ने क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई.

  • भारत के अनीश और नीरज ने पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. अनीश ने क्वालीफिकेशन में पहला स्थान हासिल किया तो वहीं नीरज ने दूसरा स्थान मिला.

  • भारत के हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी ने टेबल टेनिस के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. हरमीत और सनिल ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए क्वार्टर फाइनल में अस्ट्रेलिया के हू हेमिंग और यान जिन को मात दी.

  • भारत की अंजुम मोदगिल और तेजस्वनी सवांत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशिन राइफल के फाइनल में जगह बना ली है. अंजुम ने क्वालीफिकेश्न में पहला जबकि सावंत ने तीसरा स्थान हासिल किया. अंजुम ने कुल 589 का स्कोर कर गेम रिकार्ड बनाते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.