गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आठवां दिन हैं. 7 दिन में भारत ने 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं.12 गोल्ड जीतने के साथ भारत पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे पायदान पर बना हुआ है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 7 दिन में 57 गोल्ड मेडल जीते हैं, जबकि इंग्लैंड 26 गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा है. 7वां दिन भारत के लिहाज से मिला जुला ही रहा था. 7वें दिन भारत के हिस्से में 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल आए.



                                                 LIVE Updates



  • भारत के स्टार रेसलर सुशील कुमार ने फ्रीस्टाइल कुश्ती के 74 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. सुशील कुमार ने मैच की शुरुआत से विरोधी खिलाड़ी पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी. सुशील कुमार ने भारत को 14वां गोल्ड मेडल दिलाया है. यह लगातार तीसरा मौका है जब सुशील ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.

  • कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत के रेसलर्स का दिन है. राहुल और बबीता के बाद किरण ने अपना मुकाबला जीतते हुए भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है.

  • रेसलिंग के 57 किलोग्राम इवेंट के फाइनल में भारत के राहुल अवारे को गोल्ड मेडल मिला है. राहुल ने कनाडा के रेसलर को हराकर गोल्ड मेडल जीता राहुल ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के रेसलर बिलाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. राहुल ने फाइनल मुकाबला 15-6 से जीता.

  • रेसलिंग के 57 किलोग्राम इवेंट के फाइनल में भारत के राहुल अवारे का मुकाबला कनाडा के रेसलर से चल रहा है.

  • भारत की स्टार रेसलर बबीता कुमारी ने रेसलिंग के 53 किलोग्राम इवेंट में सिल्वर मेडल भारत के नाम किया है. कनाडा की रेसलर को मिला गोल्ड. बबीता कुमारी फाइनल मुकाबला 3-5 से हार गई.

  • भारतीय खिलाड़ियों ने शूटिंग में अबतक 12 मेडल जीते हैं. इनमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल हासिल किए हैं.






    • महिलाओं के 50 मीटर एयर रायफल प्रोन के फाइनल इवेंट में पांच सीरीज पूरी हो चुकी हैं. पांच सीरीज पूरी होने के बाद भारत की तेजस्विनी सावंत दूसरे नंबर पर रहीं और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता.








  • भारत की स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु को बड़ी कामयाबी मिली है. पी वी सिंधु ऑस्ट्रेलिया की सुनान यु वेंडी चेन को हराकर वीमेन सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. सिधु ने चेन को  21-15, 21-9 से हराया.

  • शूटिंग में महिलाओं का 50 मीटर एयर रायफल प्रोन का फाइनल इवेंट शुरू हो चुका है. इस इवेंट में भारत की तेजस्विनी सावंत और अंजुम मोदगिल हिस्सा ले रही हैं. भारत को इन दोनों से मेडल की उम्मीद है.

  • रेसलिंग में पुरुषों की 74 किलोग्राम कैटेगरी में सुशील कुमार ने भी फाइनल में जगह बना ली है. सुशील कुमार ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के रेसलर कॉर्नर एवंस को मात दी. गोल्ड मेडल के लिए सुशील कुमार को साउथ अफ्रीका के जोंस बोथा से भिड़ना होगा.

  • रेसलिंग में महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटेगरी में भी भारत के लिए गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. बबीता कुमारी ने ऑस्ट्रेलिया के रेसलर को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. बबीता ने महज 36 सेकेंड्स में ऑस्ट्रेलिया की रेसलर को हरा दिया.

  • रेसलिंग की 57 किलोग्राम की कैटेगरी के सेमीफाइनल में भारत के राहुल अवारे ने पाकिस्तान के रेसलर मोहम्मद बिलाल को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अवारे के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत के लिए और गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. राहुल ने सेमीफाइनल मुकाबले पाकिस्तान के मोहम्मद को 12-8 से मात दी है.