Lakshya Sen Wins Gold: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को हराया. भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच में 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की. लक्ष्य सेन के इस ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं लक्ष्य सेन की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई देते हुए उन्हे देश की शान बताया है.


पीएम मोदी ने दी लक्ष्य सेन को बधाई
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने पर लक्ष्य सेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. उन्होंने लक्ष्य सेन को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि  लक्ष्‍य सेन को बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार खेला और फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया. वह भारत की शान हैं. उन्हें मेरे ओर से भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.



राष्ट्रपति ने भी दी शुभकामनाएं
भारत की राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने भी लक्ष्य सेन को बधाई दी है. उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने पर लक्ष्य सेन को बधाई देते हुए कहा कि युवा और ऊर्जावान लक्ष्य सेन ने भारत को गौरवान्वित किया! #CommonwealthGames में बैडमिंटन गोल्ड जीतने पर बधाई. जिस तरह से आपने शानदार प्रदर्शन के साथ वापसी की, वह एक साहसिक नए भारत का प्रतीक है जो जीतने के लिए दृढ़ है. बर्मिंघम में आप हमारे तिरंगे को एक बार फिर ऊपर लेकर आएं.



अनुराग ठाकुर ने लक्ष्य को बताया फाइटर
अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लक्ष्य सेन आप युवा भारत की भावना को मूर्त रूप देने और प्रदर्शित करने वाले एक फाइटर हैं. आपने कमबैक करते हुए एक विजेता की तरह यह जीत हासिल की है. हमारे दिल की धड़कन दौड़ रही थी. आपको देखकर काफी खुशी हुई. शाबाश बधाई हो!



यह भी पढ़ें:


कॉमनवेल्थ गेम्स 2002 से 2022 तक, जानिए भारत ने कहां किया सबसे अधिक गोल्ड मेडल पर कब्जा


CWG 2022 में अचंता शरत कमल ने जीता सोना, अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 7 गोल्ड मेडल जीत चुका है यह भारतीय स्टार