Commonwealth Games 2022 & India Matches: इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का आगाज हो गया है. भारतीय दल की अगुवाई बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने की. दरअसल, भारत के 213 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. साल 1998 के बाद पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है.


बॉक्सर शिव थापा करेंगे आगाज


वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन कई भारतीय खिलाड़ी मैदान में दिखेंगे. बॉक्सर शिव थापा भारतीय अभियान की शुरूआत करेंगे. शिव थापर के सामने पाकिस्तानी बॉक्सर सुलेमान बलोच होंगे. इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम घाना से भिडे़गी. 


29 जुलाई को भारत के मैच


लॉन बॉल (1 बजे दोपहर)


तानिया चौधरी बनाम डी होगान (स्कॉटलैंड), वीमेंस सिंगल, सेक्शन बी- राउंड-1


इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, मेंस ट्रिपल, सेक्शन-ए, राउंड-1


टेबल टेनिस (2 बजे)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, वीमेंस टीम, ग्रुप-2


स्विमिंग (3.11 बजे दोपहर)
मेंस 400 मीटर फ्री स्टाइल, हीट-3, कुशाग्र रावत


साइकलिंग (3.25 बजे दोपहर)
मेंस 400 मीटर


क्रिकेट टी20
भारत-ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप-ए


Triathlon (3.31 बजे दोपहर)
आदर्श एमएस, विश्वनाथ यादव, मेंस इंडिविडुअल


लॉन टेनिस
तानिया चौधरी


Squash (11.45 PM)
अभय सिंह बनाम जॉय चैपमेन


पारा स्विमिंग (00.18PM)
मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक (आशीष कुमार सिंह)


ये भी पढ़ें-


Commonwealth Games 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कही ये बात


Duckworth- Lewis: कैसे काम करता है डकवर्थ-लुईस नियम, यहां जानें कैलकुलेशन की पूरी प्रोसेस