Navjot Kaur Covid19 Positive: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में पदक की पक्की उम्मीद लगाए बैठी भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) पर कोरोना (COVID19) का खतरा मंडराने लगा है. टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर (Navjot Kaur) कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्हें फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले दिन घाना पर 5-0 की जीत दर्ज की थी.


'नवजौत को वापस भारत भेजा जा सकता है'
महिला हॉकी टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया है, 'उन्हें (नवजोत कौर) आइसोलेशन में रखा गया है. वह पहले टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव आईं थीं. लेकिन दूसरे टेस्ट में उनकी CT वैल्यू में सुधार आया है. दूसरों को उनसे इंफेक्ट होने का खतरा नहीं के बराबर है. लेकिन संभव है कि आइसोलेशन के बाद उन्हें भारत वापस भेज दिया जाए.'


महिला क्रिकेट टीम में भी मिले थे दो पॉजिटिव केस
हाल ही में महिला क्रिकेट टीम की पूजा वस्त्रकार और एस मेघना भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थीं. हालांकि अब दोनों रिकवर हो चुकी हैं. एस मेघना टीम इंडिया को जॉइन भी कर चुकी हैं, जबकि पूजा 3 अगस्त को होने वाले मुकाबले से पहले टीम से जुड़ जाएंगी.


खेल गांव में हर दिन मिल रहे दर्जनों केस
इस हफ्ते की शुरुआत में ही कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में बताया था कि खेल गांव में हर दिन दर्जनों कोविड-19 केस मिल रहे हैं. बता दें कि बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स कोविड-19 महामारी की शुरुआत होने के बाद पहले ऐसे खेल हैं जो बिना कड़े कोविड नियमों के बिना आयोजित किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: खेलों के आयोजन से लेकर मेडल सेरेमनी के पैटर्न तक, पहले कॉमनवेल्थ गेम्स ने बदल डाली थी कई सारी चीजें

Perry The Bull के कॉमनवेल्थ गेम्स के मैस्कॉट बनने की ऐसी है पूरी कहानी, 10 साल की एमा ने किया है डिजाइन