Birmingham Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इंग्लैंड के बर्मिघम (Birmingham) शहर में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 28 जुलाई से 8 अगस्त से आयोजित होगा. इस आयोजन में कई जाने-माने एथलीट हिस्सा लेंगे. दरअसल, पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत तीसरे नंबर पर रहा था. वहीं, अब तक भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2010 में रहा था. इस साल भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर रहा था. आईये नजर डालते हैं इस कॉमनवेल्थ गेम्स में होने वाले मुख्य मुकाबलों पर.

अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो नीरज चोपड़ा और हिमा दास जैसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. दरअसल, नीरज चोपड़ा पिछले दिनों कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं. 30 जुलाई को मेंस मैराथन में नितेंदर रावत मैदान में दिखेंगे.

2 अगस्त 2022

अविनाश सावले (मेंस 3000 दौड़)

मुरली श्रीशंकर (मेंस लॉग जम्प)

मुहम्मद अनीस याहिया (मेंस लॉग जम्प)

धनालक्ष्मी सेकर (वीमेन 100 मीटर) 

ज्योथि याराज (वीमेन 100 मीटर हर्डल)

मनप्रीत कौर (वीमेन शॉट पुट)

नवजीत कौर ढ़िल्लोन ( वीमेन ट्रिपल जंप)

3 अगस्त 2022

एश्वर्या बी (वीमेन ट्रिपल जंप)

5 अगस्त 2022

अब्दुला अबु बकर (मेंस ट्रिपल जंप)प्रवीण चित्रावेल (मेंस ट्रिपल जंप)

बजरंग पुनिया (मेंस 65 किलोग्राम)दीपक पुनिया ( मेंस 86 किलोग्राम)मोहित ग्रेवाल (मेंस 125 किलोग्राम)अंशु मलिक (वीमेन 57 किलोग्राम)साक्षी मलिक (वीमेन 62 किलोग्राम)दिव्या काकरन (वीमेन 68 किलोग्राम)

ये भी पढ़ें-

IPL 2022: कभी "IPL फ्रॉड" के नाम से जाना जाता था यह खिलाड़ी, लेकिन अब बदल दी RCB की किस्मत

Video: श्रेयस अय्यर ने पहले पकड़ा हैरतअंगेज कैच, फिर खास सेलिब्रेशन से लूट ली महफिल; आपने देखा क्या