अगले साल बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट का इवेंट भी शामिल किया गया है. मेजबान इंग्लैंड और भारत समेत सात देशों की महिला टी20 क्रिकेट टीम इसमें हिस्सा लेगी. ये पहली बार है जब महिला क्रिकेट के इवेंट को इन खेलों में शामिल किया जा रहा है. हालांकि क्रिकेट के इवेंट को दूसरी बार राष्ट्र्मंडल खेलों में जगह मिली है. इस से पहले साल 1998 में कुआलालंपुर के खेलों में पुरुष वर्ग में वन डे क्रिकेट का इवेंट शामिल किया गया था. उस साल दक्षिण अफ़्रीका ने स्वर्ण पदक जीता था. 

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष डेम लूईस मार्टिन ने कहा, "क्रिकेट और राष्ट्र्मंडल खेल एक दूसरे के पूरक है. कुआलालंपुर के बाद एक बार फिर इन खेलों में इस इवेंट की वापसी से हम बेहद खुश हैं." साथ ही उन्होंने कहा "इन राष्ट्र्मंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट का डेब्यू एक एतिहासिक पल होगा. साथ ही ये दुनिया भर में महिला खेलों को भी नयी ऊंचाई प्रदान करेगा."

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालिफाई करने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "राष्ट्रमंडल खेलों में जगह पक्की होना बेहद खुशी की बात है. हम इन खेलों के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमनें पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भी जगह बनाई थी और मुझे पूरा आत्मविश्वास है कि हम इन खेलों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे." साथ ही उन्होंने कहा, "ये इन खेलों में महिला वर्ग के इवेंट के साथ साथ क्रिकेट के लिए भी एक बड़ा अवसर है. मुझे पूरी उम्मीद है कि  हम इन खेलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे और बहुत सी अच्छी यादों के साथ वापिस लौटेंगे."

अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग के आधार पर किया क्वालिफाई

मेजबान इंग्लैंड के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने इस इवेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है. 1 अप्रैल 2021 तक की अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग के आधार पर इन देशों ने राष्ट्र्मंडल खेलों में अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा एक कैरेबियाई टीम भी इस इवेंट में शामिल होगी. दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज की टीम कैरेबियाई द्वीपों के समूह को मिलाकर खेलती हैं. हालांकि जहां तक राष्ट्र्मंडल या ओलम्पिक खेलों की बात है यहां ये सभी कैरेबियाई द्वीप अलग अलग हिस्सा लेते हैं. अब ये इन द्वीपों के बीच होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से तय होगा कि कौन सी टीम वेस्टइंडीज की जगह इस इवेंट का हिस्सा बनेगी. 

यह भी पढ़ें 

लीग से हटने के बाद एडम जांपा का बड़ा बयान, कहा- 'आईपीएल के बायो बबल में क्रिकेट खेलना सबसे असुरक्षित'

IPL 2021: सहवाग ने पंत की कप्तानी को बताया खराब, कहा- 'कल के मैच में दस में से पांच अंक देना भी पसंद नहीं'