नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बेटे जैसे हैं और फैंस की बदौलत दिए गए अपने 'Thalaivar' या 'Thala' टाइटल के वो पूरे हकदार हैं. लायनल मेस्सी बार्सिलोना के लिए जैसे एक सितारे हैं वैसे ही चेन्नई के लिए धोनी भी है. जबसे आईपीएल की शुरूआत हुई है तब से लेकर अब तक धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभाली और हर साल उसे एक अलग मुकाम पर लेते चले गए.
मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रोल करने की कोशिश की जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम समय में मुंबई इंडियंस को ऐसा जवाब दिया जिसने फैंस को भी खुश कर दिया. दरअसल मुंबई इंडियंस ने एक ट्वीट किया जिसमें हार्दिक पांड्या, वेस्टइंडीज के किरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या की तस्वीर एक साथ दिख रही थी जहां नीचे लिखा हुआ था कि 'इससे बेहतर ऑलराउंडर तिकड़ी ढूंढ कर दिखाओ.' जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को जवाब देते हुए धोनी की एक ही तस्वीर में तीन तस्वीर डाल कर ट्वीट कर दिया. इस ट्वीट को देखते ही लोग उत्साहित हो गए और मुंबई इंडियंस से ज्यादा इस ट्वीट को लोगों ने रिट्वीट किया.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मुंबई इंडियंस को ट्रोल किया जहां उन्होंने मुंबई को जवाब देते हुए राशिद खान, शाकिब अल हसन और मोहम्मद नबी की फोटो डाली और लिखा कि 'इंतजार खत्म हुआ.' लेकिन फिर इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी इसका जवाब दिया जहां उन्होंने आईपीएल के तीन ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर को ट्वीट किया और लिखा, ' इंतजार अभी लंबा है.'
बता दें कि धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले बार तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था. वहीं आईपीएल के इतिहास में अभी तक की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ही है. जबकि चेन्नई और मुंबई दोनों टीमों के पास आईपीएल की तीन ट्रॉफी है.