नई दिल्ली/बर्मिंघम: मिडिल और डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी से बांग्लादेश की टीम 50 ओवरों में महज़ 264 रन ही बना सकी. बर्मिंघम में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार की आग उगलती गेंदों के आगे बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही.


बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल(70 रन) और मुश्फिकुर रहीम(61 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़े मैच में अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखा सका.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जिसे भारतीय गेंदबाज़ों ने सही साबित कर दिया. भुवनेश्वर कुमार ने पारी की शुरूआत में पहले ओवर में ही सौम्य सरकार को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. जिसके थोड़ी देर बाद पारी के 7वें ओवर में सब्बीर रहमान 19 रन बनाकर भुवी का दूसरा शिकार बने.

लेकिन शुरूआती दोनों झटकों से उबरते हुए तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम ने अपनी टीम को 150 रनों के पार एक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया. इस मौके पर तमीम ने अपने करियर का 23वां वहीं मुश्फिकुर ने 26वां अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन 28वें ओवर में कप्तान विराट की स्ट्रेटेजी रंग लाई और केदार जाधव ने तमीम को बोल्ड कर टीम इंडिया को ज़रूरी विकेट दिला दिया. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 127 गेंदों में 123 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई.

तमीम के बाद मैदान पर उतरे अनुभवी शाबिक बल्ले से कोई भी कमाल नहीं दिखा सके. 15 रन बनाकर वो रविन्द्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए. शाकिब के विकेट के बाद महज़ 2 रन के अंदर ही अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे मुश्फिकुर, केदार जाधव की गेंद पर आउट हो गए.

जिसके बाद बांग्लादेश की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 50 ओवर तक महज़ 250 रन ही बना सकी. अंतिम ओवरों में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने अपनी यॉर्कर्स का जलवा दिखाया और बांग्लादेश की टीम को परेशान रखा.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि जडेजा को 1 विकेट मिला.

भारतीय टीम को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए अब इस मुकाबले को जीतना बेहद ज़रूरी है.