कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने फंड जुटाने का अनोखा तरीका निकाला है. चहल और आनंद ऑनलाइन शतरंज खेलकर पैसे जुटाएंगे जो कि कोविड 19 के खिलाफ पीएम केयर्स फंड में दान दिए जाएंगे. चहल और आनंद के अलावा इस मुहिम में विदित गुजराती और तानिया सचदेव भी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल नेशनल लेवल के खिलाड़ी रह चुके हैं. चहल ने क्रिकेट के लिए शतरंज को अलविदा कह दिया था. हालांकि मौका मिलने पर चहल शतरंज खेलने का मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं.
शतरंज के लिए फंड जुटाने की ऑनलाइन मुहिम 25 अप्रैल को शुरू होगी. इस मुहिम में दूसरे क्षेत्रों के लोग भी हिस्सा लेंगे. कॉमेडियन तन्मय भट्ट भी शतरंज के जरिए फंड जुटाने में योगदान देंगे. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि चहल और आनंद की टक्कर में कौन बाजी मारने में कामयाब रहता है.
पहले भी शुरू की मुहिमविश्वनाथन आनंद ने भारत के दूसरे शतरंज खिलाड़ियों एस गुजराती, पी हरिकृष्णा, भास्करन अधिबान के साथ ऑनलाइन गेम खेला. इस गेम में देश की शीर्ष दो महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी और द्रोणावल्ली हरिका भी हिस्सा लिया. यह गेम 11 अप्रैल को Chess.com पर खेला गया था. उस दिन भी इकट्ठा हुए फंड को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान दिया गया.
आईसीसी की सीईसी मीटिंग में वर्ल्ड कप पर नहीं हुआ फैसला, इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा