ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बीते सोमवार को पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान के साथ लूट की वारदात हुई थी. आमिर खान एक रेस्टोरेंट्स से अपनी पत्नी के साथ वापस कार की तरफ जा रहे थे, तभी लुटेरों ने उन पर बंदूक तान दी और करीब 70 लाख रुपये की घड़ी लूटकर भाग गए. अब इस घटना का एक नया फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस गन पॉइंट पर उनके साथ इस लूट को अंजाम दिया गया था. यह फुटेज बॉक्सर की वाइफ ने शेयर किया है. इससे पहले जो फुटेज सामने आए थे उसमें लुटेरे भागते हुए नजर आ रहे थे.

जो नया फुटेज मिला है, उसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह बॉक्सर और उनकी पत्नी जब कार के पास जा रहे थे, तब लुटेरों ने बीच में आकर उनके चेहरे पर बंदूक तान दी और घड़ी उतारकर देने को कहा. यह वारदात ईस्ट लंदन के एक रेस्टोरेंट के पास हुई. लुटेरे हूडी पहनकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग गए. यह सब कुछ सेकंड में ही हो गया और यह सब देख कर आमिर खान काफी हैरान रह गए. हालांकि लुटेरों ने बॉक्सर पर हमला नहीं किया.

बॉक्सर आमिर खान ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं. वे रिंग से अभी दूर है लेकिन अभी उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है. इस घटना के बाद बॉक्सर ने भी जमकर नाराजगी जताई. 35 साल के आमिर खान पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर हैं. वह लाइट-वेल्टरवेट वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं. उनके नाम बॉक्सिंग के कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: आईपीएल के इस सीजन में बेस्ट कप्तान हैं हार्दिक पांड्या! पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताई वजह

Mukesh Choudhary in IPL: चेन्नई के गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अपने करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानकर हैरान रह जाएंगे