Bhaichung Bhutia AIFF: भारत के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया, फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन और कल्याण चौबे ने यहां 28 अगस्त को होने वाले आगामी अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. भूटिया के नाम का प्रस्ताव उनके दोस्त और टीम के साथी दीपक मंडल ने किया था और मधु कुमारी ने इसका समर्थन किया था, जो एक खिलाड़ी के रूप में इलेक्टोरल कॉलेज का हिस्सा हैं.


पूर्व खिलाड़ी कल्याण चौबे ने भी शीर्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है और वह अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व खिलाड़ी यूजीनसन लिंगदोह (मेघालय फुटबॉल संघ) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई अजीत बनर्जी हैं. नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 19 अगस्त, 2022 को समाप्त हो रही है. एआईएफएफ की कार्यकारी समिति का चुनाव यहां 28 अगस्त को होना है.


चौबे ने एक सामान्य उम्मीदवार के रूप में मैदान में प्रवेश किया है और इससे शीर्ष पद के लिए उनकी संभावना मजबूत हो सकती है, क्योंकि फीफा देश के शीर्ष निकाय को प्रतिष्ठित खिलाड़ियों द्वारा संचालित करने के पक्ष में नहीं है. फीफा ने मंगलवार को भारत को तीसरे पक्ष से अनुचित दखल के लिए निलंबित कर दिया और कहा कि वर्तमान में अंडर-17 महिला विश्व कप भारत में योजना के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकता है.


एक बार एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए प्रशासकों की एक समिति गठित करने के आदेश के निरस्त हो जाने और एआईएफएफ प्रशासन एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लेने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा. 3 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने भारत द्वारा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी से पहले एआईएफएफ कार्यकारी समिति के चुनाव कराने के निर्देश पारित किए थे.


यह भी पढ़ें : IND vs ZIM Match Preview: भारत-जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे आज, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट से लेकर हेड टू हेड रिकॉर्ड