नई दिल्ली: ऑस्‍ट्रेल‍िया में चल रही ब‍िग बैश लीग हर दिन कुछ खास देखने को मिल रहा है. इस लीग में प्लेयर्स कुछ हटके परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. जहां बुधवार को एक ही दिन में दो हैट्रिक देखने को मिली. वहीं अब ब्र‍िस्‍बेन हीट्स के तेज गेंदबाज बेन लॉफल‍िन ने बेहतरीन कैच पकड़कर दर्शकों का दिल जीत लिया.

बिग बैश लीग में होबर्ट हर‍िकेंस के खिलाफ खेले गए मैच में ब्र‍िस्‍बेन हीट्स के बेन लॉफलिन ने हवा में उड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा. उन्होंने अपनी ही गेंद पर होबर्ट हरिकेंस के बल्लेबाज क्‍लाइव रोस का कैच लपककर उन्हें पवैलियन लौटा दिया.

बिग बैश ने अपने ऑफीशियल ट्विटर एकाउंट से बेन लॉफलिन के इस कैच का वीडियो शेयर किया. वीडियो के शेयर होते ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस ने इस फोटो पर खूब कमेंट किए. कई क्रिकेटप्रेमियों ने इस कैच को अविश्सनीय बताया.

अगर मैच की बात करें तो इस मैच में पहले बैट‍िंग करते हुए हॉबर्ट होबर्ट हर‍िकेंस ने नौ व‍िकेट के नुकसान पर सिर्फ 126 रन ही बनाए. होबर्ट के लिए मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली. इसके बाद छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट्स की टीम ने महज पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ब्रिस्बेन की तरफ से बेन कटिंग ने 43 रनों की नाबाद पारी खेली.