बायर्न म्युनिख ने चैंपियंस लीग ने एक बार फिर फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया है. रविवार रात को बायर्न ने पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर ये खिताब जीता. इस तरह बायर्न छठी बार यूरोप का सबसे बेहतरीन क्लब बना है. फाइनल मैच में जर्मनी और फ्रांस के दोनों ही क्लब को गोल करने का मौका मिला. हालांकि, मैच के 59वें मिनट में एकमात्र गोल बायर्न म्यूनिख ने ही किया. किंग्सले कॉमन ने हैडर से गोल कर जर्मनी के चैंपियन क्लब को जीत दिलाई.


बता दें कि चैंपियंस लीग फाइनल में फ्रांस की टीम पीएसजी के खिलाफ गोल करने वाले किंग्सले कॉमन फ्रांस के ही फुटबॉलर हैं. क्लब फुटबॉल में वो जर्मनी में खेलते हैं. इससे पहले पीएसजी में भी 24 साल के किंग्सले कॉमन खेल चुके हैं.


उल्लेखनीय है कि पीएसजी की टीम ने पहली बार चैंपियंस लीग में फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि, नेमार और किलियां एम्बेप्पे जैसे खिलाड़ियो की मौजूदगी में भी वह गोल नहीं कर पाई.


गौरतलब है कि पीएसजी पिछले कुछ सालों से यूरोप में सबसे महंगी टीमों में से एक रही है. हालांकि, चैंपियंस लीग फाइनल में बायर्न म्यूनिख को छठी बार खिताब जीतने से वह नहीं रोक पाई. ये भी बता दें कि इस सीजन में बायर्न म्यूनिख की टीम ने अब तक एक भी मुक़ाबला नहीं हारा है.


ये भी पढ़ेंः


आईपीएल को लेकर कैट ने जताई नाराजगी, कहा- 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' पर बड़ा आघात 


Ness Wadia Exclusive: 'पहली बार खिताब जीतने के लिए Kings XI Punjab पूरी तरह से तैयार है' | IPL 2020